छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

ETV Bharat / state

शौचालय को तो बख्श दो, ग्रामीणों का आरोप, घटिया निर्माण से खतरे में जान - Toilet construction

Rigging in toilet construction मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत बौरीडांड में घटिया शौचालय निर्माण का मामला सामने आया है.इस शौचालय के निर्माण में जितनी राशि खर्च की जा रही है उस हिसाब पर गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. Gram Panchayat Boridand

Gram Panchayat Boridand
शौचालय को तो बख्श दो (ETV Bharat Chhattisgarh)

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :जिला के मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों में हो रहे निर्माण कार्यों में धांधली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला है ग्राम पंचायत बौरीडांड के आश्रित गांव चुक्तिपानी का है. यहां प्राथमिक शाला में बच्चों और शिक्षकों के लिए शौचालय बनाया जा रहा है.लेकिन इस निर्माणाधीन शौचालय को देखने पर आपको खुद अंदाजा हो जाएगा कि ये कितने दिन टिका रहेगा.ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि शौचालय निर्माण में स्तरहीन काम किया जा रहा है.

आपको बता दें कि शौचालय का निर्माण 15वीं वित्त से हो रहा है. जिसकी लागत एक लाख रुपए से अधिक बताई गई है. लेकिन, शौचालय निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है . बिना नींव और बीम बेस के शौचालय खड़ा कर दिया गया.जिस पर ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जाहिर की है. ग्रामीण बीरबल का आरोप है कि शौचालय तो बनाए जा रहे हैं, लेकिन बेसिक स्ट्रक्चर में भारी अनियमितताएं हैं.

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में शौचालय निर्माण में घपला (ETV BHARAT)

'' न प्लेन बीम है, न टॉप बीम. छत भी बस ईंटों से ढंक दी गई है, जो बेहद कमजोर और असुरक्षित है.''-बीरबल, ग्रामीण

वहीं मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत के इंजीनियर शैलेंद्र पांडे से जब इस निर्माण पर सवाल किया गया, तो उन्होंने जानकारी नहीं होने का हवाला दिया.

''मुझे ना तो इस निर्माण कार्य की कोई जानकारी दी गई, ना ही लेआउट या अन्य तकनीकी सहायता मांगी गई.'' - शैलेंद्र पाण्डेय, इंजीनियर

ईटीवी भारत की टीम ने घटिया निर्माण को लेकर जनपद पंचायत की सीईओ वैशाली सिंह को जानकारी दी.लेकिन एक बार फिर वही रटा रटाया जवाब देकर मामले को ठंडा करने की कोशिश की गई. सीईओ ने कहा कि जांच कराई जाएगी और कार्रवाई की जाएगी. लेकिन सवाल ये है कि कब तक जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई के बजाए इस तरह के गड़बड़ियों पर पर्दा डालते रहेंगे.

बिलासपुर में दो पक्षों में विवाद, चाकूबाजी से युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार - stabbing in Bilaspur
बिलासपुर में चला चाकू, रंजिश में गई एक की जान, तीन हिरासत में
दुर्ग में अवैध गांजा और सट्टेबाजी पुलिस के लिए बनी चुनौती, चाकूबाजी पर अब तक पुलिस के हाथ खाली - Durg miscreants attacked
Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details