मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :जिला के मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों में हो रहे निर्माण कार्यों में धांधली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला है ग्राम पंचायत बौरीडांड के आश्रित गांव चुक्तिपानी का है. यहां प्राथमिक शाला में बच्चों और शिक्षकों के लिए शौचालय बनाया जा रहा है.लेकिन इस निर्माणाधीन शौचालय को देखने पर आपको खुद अंदाजा हो जाएगा कि ये कितने दिन टिका रहेगा.ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि शौचालय निर्माण में स्तरहीन काम किया जा रहा है.
आपको बता दें कि शौचालय का निर्माण 15वीं वित्त से हो रहा है. जिसकी लागत एक लाख रुपए से अधिक बताई गई है. लेकिन, शौचालय निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है . बिना नींव और बीम बेस के शौचालय खड़ा कर दिया गया.जिस पर ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जाहिर की है. ग्रामीण बीरबल का आरोप है कि शौचालय तो बनाए जा रहे हैं, लेकिन बेसिक स्ट्रक्चर में भारी अनियमितताएं हैं.
'' न प्लेन बीम है, न टॉप बीम. छत भी बस ईंटों से ढंक दी गई है, जो बेहद कमजोर और असुरक्षित है.''-बीरबल, ग्रामीण