रायबरेली :इसेभ्रष्टाचार की पराकाष्ठा ही कहेंगे कि निर्माण के एक दिन बाद ही सड़क उखड़ने लगी. सड़क निर्माण के नाम पर इस कदर लूट खसोट की गई कि सिर्फ बिछाकर छोड़ दी गई. थोड़ी बहुत खानापूरी तारकोल के छिड़काव से की गई. गांववालों ने जब सड़क निर्माण की गुणवत्ता जांची तो गिट्टयां छूते ही बिखर गईं. इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग (PWD) की ओर से कराया जा रहा है. इससे से नाराज ग्रामीण भड़क गए. निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को मानकविहीन काम से रोक दिया. मामला महाराजगंज विकासखंड के महाराजगंज- बछरावां मार्ग पर हरदोई गांव का है.
फोन तक नहीं उठा रहे अफसर
सड़क निर्माण में गड़बड़ी ग्रामीणों को शुरू से ही दिखने लगी थी. इसके बाद गांववाले एकजुट हुए और सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया. ग्रामीणों ने देखा कि एक दिन पहले बनी सड़क उखड़ने लगी है. अंदर की मिट्टी आसानी से बाहर आ रही है. इससे उनका गुस्सा भड़क उठा. गांववालों ने काम को रुकवा दिया. गांव के रहने वाले महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण भ्रष्टाचार हुआ है. चार दिन पहले अधिकारियों से बात हुई तो उन्होंने कहा था कि बहुत अच्छी रोड बनाकर जाएंगे. पूरा गांव इकट्ठा होकर देख रहा है कि यहां सड़क के नाम पर सिर्फ लीपापोती की जा रही है. पीडब्लूडी के अधिकारियों का नंबर जब ठेकेदार से लिया तो वे फोन ही नहीं उठा रहे हैं. कल रोड बनी और आज हाथों में आ रही है.