जयपुर: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर की निर्मम हत्या का विरोध पूरे देश में हो रहा है. इसी बीच जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से जुड़े रेजिडेंट चिकित्सकों ने हड़ताल कर दी है. राजस्थान समेत देशभर के डॉक्टरों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, जोधपुर एम्स और मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर भी मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे.
जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) ने भी इस विरोध में अपनी भागीदारी दिखाई है और फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा) के आह्वान पर अपना समर्थन दिया है. इसके साथ ही देर रात रेजिडेंट चिकित्सकों ने कैंडल मार्च भी निकाला और जार्ड ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो विरोध और तेज होगा. हालांकि, रेजिडेंट डॉक्टरों ने यह सुनिश्चित किया है कि उनके कार्य बहिष्कार से इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी और वे आपातकालीन सेवाओं में काम जारी रखेंगे.