रेवाड़ी:जिले के बावल शहर में शनिवार को बाजार में एक मोबाइल की दुकान पर कुछ बदमाशों ने तोड़फोड़ की. पहले बदमाशों ने दुकानदार को अपनी बातों में उलझाए रखा. फिर दुकानदार से मंथली मांगने लगे. जब दुकानदार ने दोनों युवकों को पैसे नहीं दिए, तो उन्होंने पहले को दुकानदार को जमकर पीटा फिर दुकान में तोड़फोड़ कर दी. इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.
दो बदमाशों ने दुकान में की तोड़फोड़: दरअसल, ये पूरी घटना रेवाड़ी के बावल थाना क्षेत्र की है. शनिवार दोपहर के बाद एक मोबाइल शॉप पर दो लोग आए. पहले तो दोनों ने दुकानदार से काफी देर बात की. इसके बाद दोनों ने दुकानदार पर हमला कर दिया और पैसे की डिमांड करने लगा. जब पैसा देने से दुकानदार ने इंकार कर दिया तो दोनों ने दुकान में तोड़फोड़ कर दी और वहां से भाग निकले.
पीड़ित ने इसकी शिकायत बावल थाना में की. जानकारी के बाद बावल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.