हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में कैंटर ने दंपत्ति को मारी टक्कर, हादसे में महिला की मौत, आरोपी चालक मौके से फरार - Rewari Road Accident - REWARI ROAD ACCIDENT

Rewari Road Accident: रेवाड़ी में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कैंटर ने सड़क पर पैदल चल रहे दंपत्ति को टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौत हो गई है. जबकि महिला के पति को हल्की चोट आई है. पुलिस मौके से फरार आरोपी चालक की तलाश कर रही है.

Rewari Road Accident
Rewari Road Accident

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 4, 2024, 5:53 PM IST

रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. खबर है कि तेज रफ्तार कैंटर ने एक दंपत्ति को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से महिला सड़क पर गिर गई और कैंटर का टायर उसके सिर के ऊपर से गुजर गया. जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि उसके पति को भी हल्की चोट आई है. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने फरार कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, धारूहेड़ा की चांद कॉलोनी निवासी धनेश एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. वह अपनी पत्नी बबीता (37) के साथ मार्केट में किसी काम से गए हुए थे. वापस लौटते समय बिजली बोर्ड के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसके चलते दोनों सड़क पर गिर गए और महिला के सिर के ऊपर से टायर गुजरने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

धारूहेड़ा थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि कल सूचना मिली थी कि भगत सिंह चौक पर सड़क हादसा हो गया है. हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया था. हादसे में महिला की मौत हो चुकी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है. मृतक महिला के पति की शिकायत के आधार पर कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:सोनीपत में महिला से दुष्कर्म के आरोपी ने जेल में की आत्महत्या, मौके से सुसाइड नोट बरामद - Suicide In Sonipat Jail

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 284 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद, करीब 30 लाख मार्केट में कीमत - Drug Smuggler In Fatehabad

ABOUT THE AUTHOR

...view details