रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. खबर है कि तेज रफ्तार कैंटर ने एक दंपत्ति को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से महिला सड़क पर गिर गई और कैंटर का टायर उसके सिर के ऊपर से गुजर गया. जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि उसके पति को भी हल्की चोट आई है. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने फरार कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, धारूहेड़ा की चांद कॉलोनी निवासी धनेश एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. वह अपनी पत्नी बबीता (37) के साथ मार्केट में किसी काम से गए हुए थे. वापस लौटते समय बिजली बोर्ड के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसके चलते दोनों सड़क पर गिर गए और महिला के सिर के ऊपर से टायर गुजरने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.