हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में दूल्हे ने दहेज लेने से किया इनकार, दुल्हन के पिता को 11 लाख रुपए लौटाए - REWARI GROOM REFUSED DOWRY

हरियाणा के रेवाड़ी में दूल्हे ने दहेज लेने से इनकार कर दिया और दूल्हे के पिता को 11 लाख रुपए लौटा दिए.

Rewari groom refused to take dowry returned Rupees 11 lakh to Bride Father
हरियाणा में दूल्हे ने दहेज लेने से किया इनकार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 5, 2024, 10:35 PM IST

रेवाड़ी :हरियाणा के रेवाड़ी में एक दूल्हे ने दहेज के तौर पर मिले 11 लाख रुपए लेने से साफ तौर पर मना कर दिया और शगुन के 1 रुपए लेते हुए दुल्हन के पिता को 11 लाख रुपए वापस कर दिए.

दूल्हे ने पेश की मिसाल :हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र के गांव धारण की ढाणी में एक दूल्हे ने बिना दहेज की शादी करते हुए बाकी लोगों के लिए मिसाल पेश की है. वर पक्ष ने लग्न में मिले 11 लाख रुपए लौटाकर सिर्फ एक रुपया शादी में शगुन के तौर पर लिया. रेवाड़ी में हुई ये शादी पूरे हरियाणा में चर्चा का विषय है.

दुल्हन के पिता को 11 लाख रुपए लौटाए (Etv Bharat)

दहेज के पैसे लौटाए :मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव बावल क्षेत्र के धारण की ढाणी में सौरभ डागर का लगन महेंद्रगढ़ जिले के गांव कोथल खुर्द से आया था. 4 दिसंबर को लग्न में वधू पक्ष ने स्वेच्छा से 11 लाख 11 हजार 111 रुपये वर पक्ष को दिए थे. लेकिन समारोह में दूल्हे और उसके परिवार ने विनम्रता से पूरे पैसे लौटाते हुए मात्र 1 रुपये लेकर शादी करने का फैसला किया.

दहेज लेना मूल्यों के खिलाफ :सौरव के पिता मुकेश पहलवान ने कहा कि हमारा बेटा 'मां भारती फाउंडेशन' नामक एनजीओ चलाता है, जो समाज में अच्छे कार्यों और दहेज प्रथा के उन्मूलन के लिए काम करता है. हम खुद इस सोच को बढ़ावा देते हैं और दहेज लेना हमारे मूल्यों के खिलाफ है. वहीं दूल्हे सौरभ डागर ने बताया कि वे सामाजिक एनजीओ चलाते हैं और दहेज को समाज के लिए अभिशाप मानते हैं. ऐसे में लगन के मात्र एक रुपए लेकर उन्होंने समाज को दहेज ना लेने का संदेश देने की कोशिश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details