जीएसटी फर्जीवाड़ा मामले में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार (etv bharat reporter) नई दिल्ली/नोएडा: 15 हजार करोड़ रुपये के जीएसटी फर्जीवाड़ा मामले में नोएडा पुलिस ने आज एक और वांछित सदस्य को गिरफ्तार किया. आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. वह बीते आठ महीने से फरार चल रहा था. जीएसटी फर्जीवाड़े में अब तक 47 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि जीएसटी मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी हरियाणा के सिरसा निवासी अंशुल गोयल को गिरफ्तार किया गया है. अंशुल अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले पांच वर्षों में हजारों करोड़ के सरकारी राजस्व का नुकसान पहुंचाया है. उसके कई साथी पूर्व में ही पुलिस के हत्थे चढ़े चुके हैं.
अंशुल जो भी फर्म और कंपनी बनाता था, उसका अस्तित्व महज कागजों पर रहता था. धरातल पर कोई कंपनी नहीं होती थी. जीएसटी फर्जीवाड़े में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को ही नोएडा पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दायर की है. अब तक कुल 38 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है. शुक्रवार को विकास डबास तथा कुणाल मेहता के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी.
जून में हुआ था गिरोह का पर्दाफाश:बीते साल जून में नोएडा पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश किया था. इस मामले में इन तीनों के अलावा अब तक गौरव सिंघल, गुरमीत सिंह, राजीव, राहुल, विनीता, अश्वनी, अतुल सेंगर, दीपक मुरजानी, यासीन, विशाल, राजीव, जतिन, नंदकिशोर, अमित कुमार, महेश, प्रीतम शर्मा, राकेश कुमार, अजय कुमार, दिलीप कुमार, मनन सिंघल, पीयूष, अतुल गुप्ता, सुमित गर्ग, कुणाल सहित 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कमिश्नरेट गौतम बुद्धनगर की प्रभावी पैरवी के चलते इस फर्जीवाड़े में जेल गए किसी भी आरोपी की अभी तक जमानत नहीं हो सकी है.