रीवा।गढ़ थाना क्षेत्र के क्यूटी वॉटर फॉल में दुखद हादसा हुआ. गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगांव चौकी स्थित पिपरहा गांव निवासी कमलेश मिश्रा किसी बात से नाराज होकर सोमवार की दोपहर तकरीबन 3 बजे क्यूटी वॉटर फॉल पहुंचा और वॉटर फॉल के मुहाने पर खडा होकर अपने भाई को फोन लगाया. फोन लगाकर उसने अपने भाई से कहा "मैं वॉटर फॉल से कूदकर आत्महत्या करने वाला हूं." यह सुनकर भाई के पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने भाई का फोन काटा और तत्काल वॉटर फॉल जा पहुंचा.
डेडबॉडी निकालने के लिए किया रेस्क्यू
भाई को देखते ही उसने वाटर फॉल से गहरी खाई में छलांग लगा दी. युवक ने वॉटर फॉल से छलांग लगाकर खुदकुशी घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया आत्महत्या करने वाले युवक कमलेश का भाई बदहवास हो गया. उसने अपने परिजनों को सूचना दी. मौके पर परिजन पहुंच गए. वहीं जानकारी मिलते ही गढ़ थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू करके युवक को वॉटर फॉल से बाहर निकालने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया गया. कड़ी मशक्कत के बाद देर रात युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया.
ALSO READ: |