मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में प्रशासन का 'ऑपरेशन ट्रैफिक क्लीन', हलवा पूड़ी खाओ गंगा स्नान करने महाकुंभ जाओ - REWA UP BORDER HIGHWAY JAM FREE

प्रयागराज जाने वाला एनएच 30 पूरी तरह से ट्रैफिक फ्री है. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के वाहन महाकुंभ की ओर बढ़ रहे हैं.

DISTRIBUTE HALWA PURI TO DEVOTEES
श्रद्धालुओं को बांटे गए हलवा पूड़ी और खिचड़ी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 13, 2025, 4:59 PM IST

Updated : Feb 13, 2025, 5:13 PM IST

रीवा: माघ पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए प्रशासन दिनभर हाईवे एनएच 30 पर तैनात रहा. इसके साथ ही उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसका पूरा ख्याल रखा गया. महाकुम्भ यात्रियों के पर्याप्त मात्रा में भोजन पानी सहित ठहरने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई. श्रद्धालुओं को हलुआ, पूड़ी और खिचड़ी बांटा गया.

रीवा-यूपी बॉर्डर पर लगा था विशाल जाम

दरअसल, बीते दिनों प्रयागराज जाने वाले हाईवे एनएच 30 में देश का सबसे बड़ा जाम लगा हुआ था. उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रयागराज में तेजी से बढ़ती भीड़ को देखकर सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई थी. जिसके चलते जबलपुर से लेकर कटनी, मैहर, सतना, अमरपाटन, सहित रीवा के एमपी यूपी बॉर्डर स्थित चाकघाट में भारी जाम लग गया और श्रद्धालुओं के लाखों वाहन के पहिए रास्ते में ही थम गए थे. जाम की गंभीर स्थिति को देखकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक्शन मोड में आए. जिसके बाद सीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अर्जेंट मीटिंग करते हुए आवश्यक निर्देश दिए.

रीवा यूपी बॉर्डर पर श्रद्धालुओं की सेवा (ETV Bharat)

'ट्रैफिक फ्री है प्रयागराज नेशनल हाईवे'

रीवा के संभागीय कमिश्नर बीएस जामोद के साथ ही डीआईजी साकेत पांडेय के द्वारा लगातार रीवा प्रयागराज हाईवे का निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने अपने हाथों से यात्रियों को भोजन बांटा और उनका हाल जाना. कमिश्नर बीएस जामोद ने बताया कि "मांघ पूर्णिमा के बाद अब आने वाली छुट्टियों के दिन शनिवार और रविवार को महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ आने की संभावना है, जिसके चलते हर परिस्थिति से निपटने के प्रशासनिक अमला पूरी तरह से मुस्तैद है.

श्रद्धालुओं की सेवा करते रीवा कमिश्नर (ETV Bharat)

प्रयागराज नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य है लगातार श्रद्धालु अपने वाहनों से बॉर्डर पार करके प्रयागराज महाकुंभ पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह हलुआ, पूड़ी, खीर और खिचड़ी की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है."

'यात्रियों को नहीं होने देंगें कोई परेशानी'

डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि "पुलिस प्रशासन की ओर से खास इंतेजाम किए गए हैं. जगह-जगह पुलिस की टीमें तैनात है. मेडिकल स्टाफ के साथ प्रशासन और समाज सेवियों की ओर से पंडाल लगाए गए हैं. जिसमें महाकुम्भ यात्रियों के पर्याप्त मात्रा में भोजन पानी सहित ठहरने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. हाइवे में अब ट्रैफिक जाम जैसी कोई स्थिति नहीं है.

संभाग के सभी 13 होल्डिंग प्वाइंट और पुलिस के सेंटर चालू हैं. सभी अधिकारी ऑन ड्यूटी पर हैं. बीते शनिवार और रविवार के तरह आने वाले दिनों में छुट्टियों के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के वाहनों की आने की संभावना है. लेकिन किसी यात्री को परेशानी न हो इसके लिए हम पूरी तरह से तैयार है."

Last Updated : Feb 13, 2025, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details