मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में 5 दिवसीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, 10 संभाग के 468 खिलाड़ी लगाएंगे पूरा जोर

रीवा में 5 दिवसीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. 10 संभाग के 468 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 7 hours ago

Updated : 7 hours ago

10 DIVISION 468 PLAYERS IN REWA
रीवा में 5 दिवसीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ (ETV Bharat)

रीवा:शनिवार को रीवा के शासकीय मार्तण्ड में 5 दिवसीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल शमिल हुए. उन्होंने मशाल जलाकर ध्वजारोहण करते हुए खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि 'खेलों से सर्वांगीण व्यक्तित्व का विकास होता है. खेलों के आयोजन समाज में सौहार्द पूर्ण वातावरण का निर्माण करते हैं. खेल ही ऐसी विधा है जिसमें हारने वाला भी जीतने वाले को बधाई देता है और जीतने वाला हारने वाले को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है.

मशाल जलाकर डिप्टी CM ने किया खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने मशाल प्रज्जवलित कर व ध्वजा आरोहित कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 'सफलता का मूलमंत्र कड़ी मेहनत है. समय सीमा निश्चित कर विद्यार्थियों को पढ़ाई करते हुए खेल विधाओं में भी भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है. कबड्डी खेल हमारे देश में जमीन से जुड़ा खेल है. जो गांव-गांव तक खेला जाता है. उन्होंने गांवों में व विद्यालयों में खेल मैदान होने की बात कही, ताकि बच्चे व गांव वासी वहां खेल विधाओं में भाग ले सकें.

राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ (ETV Bharat)

उप मुख्यमंत्री ने कहा नशे से दूर रहे युवा पीढ़ी

उप मुख्यमंत्री ने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की समझाइश दी. साथ ही कहा कि जो व्यक्ति नशे का आदी है. उनका नशा छुड़वाने के लिये रीवा में स्थापित नशामुक्ति संकल्प केन्द्र में में जाएं, ताकि उन्हें नशे से दूर किया जा सके. उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में खेल की विभिन्न विधाओं में खिलाड़ी अपना परचम लहरा रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा रहे हैं. शासन की प्रतिबद्धता है कि खेलों के माध्यम से ही नैतिक मापदण्डों को ऊंचाईयों तक ले जाया जा सकेगा. उन्होंने रीवा को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजवानी मिलने पर बधाई दी. इसके सफल आयोजन के लिये शुभकामनाएं दी.

10 संभागों के खिलाड़ी हुए शामिल (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

दुष्टों के नाश के लिए शास्त्र के साथ शस्त्र की जरूरत, रीवा में बोले राजेंद्र शुक्ल

रीवा में कोड रेड, महिलाओं से की ऐसी वैसी हरकत तो होगा ऑन दी स्पॉट फैसला

5 दिवसीय खेल प्रतियोगिता में 10 संभाग के 468 खिलाड़ी लेंगे भाग

इससे पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता ने बताया कि 'पांच दिवसीय राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में कबड्डी प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के 14 से 19 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे. आयोजन में दस संभागों के 468 खिलाड़ी व आफीशियल्स भाग ले रहे हैं. आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक व विभिन्न संभागों से आये कोच, ऑफिशियल, रेफरी एवं छात्र-छात्राएं व खिलाड़ी उपस्थित रहे.

Last Updated : 7 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details