मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में फौजी ने पत्नी को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट, फोन कर पुलिस को बुलाया - Rewa Soldier Brutally Murdered Wife - REWA SOLDIER BRUTALLY MURDERED WIFE

रीवा में छुट्टियों में घर आए एक फौजी के सिर पर इतना गुस्सा सवार हुआ कि उसने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की नृशंस हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आर्मी जवान ने पुलिस को फोन कर घर बुलाया और घटना की पूरी जानकारी दी. पुलिस ने फौजी को गिरफ्तार कर लिया है.

REWA SOLDIER BRUTALLY MURDERED WIFE
फौजी ने पत्नी को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 9:55 PM IST

रीवा।मनगवां थाना क्षेत्र से एक सनसनी खेज वारदात समाने आई है. यहां पर रहने वाले एक आर्मी के जवान ने अपने घर के आंगन में ही पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी पति का पत्नि के साथ विवाद था और पत्नी मायके में थी. पत्नी अपनी बेटी को लेने सुसराल आई थी. इस बीच पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ और पति ने घर के अंदर से कुल्हाड़ी निकाली और उसके गर्दन में वार कर उसे घायल कर दिया और वह जमीन में गिर पड़ी. इसके बाद उसने एक के बाद कई वार पत्नी के गर्दन पर किए और बेरहमी से उसकी निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

फौजी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस जांच में जुटी (ETV Bharat)

बेटी के जन्मदिन पर छुट्टियां लेकर आया था घर

दिल दहला देने वाली यह सनसनी खेज वारदात मनगवां थाना क्षेत्र के कठेरी गांव की है. यहां पर रहने वाला सुनील पटेल आर्मी का जवान है और हाल ही में छुट्टियां लेकर वह अपने घर आया था. बताया जा रहा है की आर्मी जवान पति और उसकी पत्नी प्रिया पटेल के बीच पारिवारिक विवाद था. आर्मी जवान जब भी ड्यूटी में चला जाता था तब उसकी पत्नि अपनी बेटी के साथ अपने मायके चली जाती थी. बेटी के जन्मदिन पर आर्मी जवान अपने घर आया था तब भी उसकी पत्नि और बेटी मायके में ही थी. आर्मी जवान सुनील पटेल अपने बेटी का जन्म दिन बनाने के लिए अपनी सुसराल गया और उसे अपने घर ले आया था.

पत्नी को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट

रविवार को आर्मी जवान की पत्नी भी अपने सुसराल आ गई. बताया जाता है कि वह अपनी बेटी को लेने आई थी, तभी दोनों पति-पत्नी की बीच किसी बात को लेकर विवाद खड़ा हुआ. विवाद के बीच आर्मी जवान पति को इतना गुस्सा आया की वह अपने घर के अंदर गया और कुल्हाड़ी निकाल कर ले आया और घर के आंगन में खड़ी पत्नी के गर्दन पर उसने कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस को फोन कर दी घटना की जानकारी

वरदात को अंजाम देने के बाद आरोपी आर्मी जवान पति ने मनगवां थाना पुलिस को फोन किया और बोला कि मैंने अपने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है. आरोपी का कथन सुनते ही पुलिस के कान खड़े हो गए तत्काल पुलिस की एक टीम घटना स्थल पहुंची. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:

भोपाल में श्रद्धा मर्डर जैसा कांड, गला दबाकर पत्नी की हत्या, शव के 14 टुकड़े किये, हालत देख पुलिस भी सन्न

रतलाम में होटल के कमरे में पत्नी की हत्या, होटल संचालक ने क्यों मिटाए खून से सनी चादर के सबूत

घटना की जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में रीवा डीआईजी साकेत पाण्डेय का कहना है कि "आरोपी सुनील पटेल आर्मी का जवान और बेटी के जन्मदिन पर अवकाश लेकर वह अपने घर आया हुआ था. उसकी पत्नी और बेटी मायके में थी. यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों के बीच पारिवारिक विवाद था या चरित्र संदेह के चलते पति ने आत्मघाती कदम उठाया है. उसने अपनी पत्नि की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की है. घटना के बाद उसने खुद पुलिस को सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और घटना की जांच की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details