रीवा।स्नेह पेट्रोल पंप को शनिवार को प्रशासनिक टीम ने सील कर दिया. स्थानीय लोगो की शिकायत पर प्रशासनिक टीम ने पेट्रोल पम्प का औचक निरीक्षण किया था. सैंपल लेने के बाद पेट्रोल पंप को सील करने की कार्रवाई की गई. पेट्रोल पंप के समीप रहने वाले स्थानीय लोगों ने बीते दिनों कलेक्टर से शिकायत की थी. उनका कहना था कि उनके घर पर लगे बोर से डीजलयुक्त पानी आ रहा है. उन्हें आशंका है कि कहीं न कहीं स्नेह पेट्रोल पंप के डीजल टैंक से रिसाव होकर बोर से डीजलयुक्त पानी निकल रहा है.
बोरवेल से डीजल युक्त पानी निकलने की शिकायत
दरअसल, रीवा शहर के खुटेही मोहल्ले में स्थित वार्ड क्रमांक 12 में रहने वाले वार्डवासी घर में लगे बोर से डीजलयुक्त पानी निकलने की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां रहने वाले सैकड़ों ऐसे परिवार हैं, जिनके घर के बोर से डीजलयुक्त पानी आने की शिकायत है. उनका कहना है कि पिछले कई माह से वह इस गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. कुछ समय पूर्व वार्ड के लोगों ने कलेक्टर से इसकी शिकायत की थी. शुक्रवार को प्रशासनिक टीम ने स्नेह पेट्रोल पंप में औचक निरीक्षण किया और सैंपल लिए.
ये खबरें भी पढ़ें... |