रीवा।सोशल मीडिया में गुरुवार को एक पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल पोस्टर मध्यप्रदेश शासन का है. इसमें पीएम मोदी और एमपी के सीएम मोहन यादव सहित उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल की फोटो छपी है. खास बात ये है कि पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी को एमपी का CM तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को प्रधानमंत्री दर्शाया गया है. लोगों के बीच चर्चा है कि ये गलती पोस्टर बनाने वाले से हुई या फिर जानबूझकर सरकार की छवि धूमिल करने के लिऐ इस तरह का कृत्य किया गया है.
पोस्टर वायरल, युवक ने बनाई रील, अस्पताल प्रशासन ने हटवाए
वायरल पोस्टर को लेकर एक युवक ने रील भी बनाई है. मामला रीवा के संजय गांधी अस्पताल का है. पोस्टर में केवल राजेन्द्र शुक्ल का पद सही लिखा है. शुक्ल को डिप्टी सीएम ही दर्शाया गया है. दरअसल, रीवा में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है. उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा रीवा में कैंसर पीड़ितों के लिए इंतजाम भी किए गए हैं. साथ ही जिला स्तर पर शिविर भी लगाए जा चुके हैं. डिप्टी सीएम का कहना है कि रीवा में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हों ताकि कैंसर पीड़ितों को कहीं और भटकने की जरूरत न पड़े.
ALSO READ: |