रीवा।एक सभा में सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि रीवा की जानता ने मेरे सिर पर सांसद की पगड़ी पहनाई, मैंने उसका मान ठीक उसी प्रकार रखा जिस तरह भगवान राम के अनुज भरत ने राम की खड़ाऊं को सिंहासन में रखकर अपने कर्तव्यों का पालन किया था. अब लोग उनके इस बयान के कई मायने निकाल रहे हैं. कोई इसे चुनावी स्टंट बता रहा है तो कोई कुछ. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
तीसरी बार मिला जनार्दन मिश्रा को टिकट
बता दें कि साल 2014 में हुए लोकसभा के चुनाव में रीवा की जनता ने जनार्दन मिश्रा के पक्ष में बंपर वोटिंग करते हुए उन्हें अपना नेता चुना था. इसके बाद 2019 में एक बार फिर सांसद जनार्दन मिश्रा को बीजेपी ने टिकट देकर रीवा संसदीय सीट से चुनावी मैदान में उतारा और दूसरी बार भी उन्होंने अपनी जीत दर्ज कराई. अब एक बार फिर भारतीय जानता पार्टी ने जनार्दन मिश्रा पर अपना भरोसा जताया और तीसरी बार उन्हें टिकट दे दी है.
अक्सर सुर्खियों में रहते हैं सांसद जनार्दन मिश्रा
सांसद जनार्दन मिश्रा अक्सर अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. स्कूल में पहुंचकर खुद ही अपने हाथों से टॉयलेट की सफाई करने का मामला हो या फिर रक्षाबंधन के मौके पर मुस्लिम बस्तियों में पहुंचकर महिलाओं से राखी बंधवाकर उनके पैर छूने का मामला हो. अक्सर उनकी इस तरह की कार्यप्रणाली के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते रहते हैं.अब एक बार फिर उनका बयान वायरल हो रहा है.