मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुंभ से लौट रहे ड्राइवर को झपकी, खड़े ट्रक से कार की भीषण भिड़ंत, 4 कुंभ यात्रियों की मौत - REWA ROAD ACCIDENT

महाकुंभ से गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन रीवा जिले में हादसे का शिकार. 6 गंभीर घायल संजय गांधी अस्पताल में भर्ती.

Rewa road accident
खड़े ट्रक से कार की भीषण भिड़ंत, 4 कुंभ यात्रियों की मौत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 4:06 PM IST

Updated : Feb 25, 2025, 5:01 PM IST

रीवा: यात्रियों से भरी तेज रफ्तार कार रीवा जिले के मनगवां के पास खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि मौके पर ही कार सवार 3 यात्रियों की मौत हो गई. पुलिस ने हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को संजय गांधी अस्पताल भेजा. इस दौरान एक अन्य यात्री ने दम तोड़ दिया. सभी श्रद्धालु होशंगाबाद जिले के निवासी थे. प्रयागराज महाकुंभ से डुबकी लगाकार सभी लोग लौट रहे थे कि हादसा हो गया.

होशंगाबाद से वाहन से महाकुंभ स्नान करने गए

होशंगाबाद जिले के निवासी यदुवंशी परिवार अपने पड़ोसियों के साथ 4 पहिया वाहन में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए गए थे. सोमवार शाम वह प्रयागराज से वापस लौट रहे थे. तभी नेशनल हाईवे NH 30 में रात 9 बजे मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत मढ़ी गांव में पूर्वांचल ढावा के समीप कार हादसे का शिकार हो गई. तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में सामने से टकरा गई. कार में सवार थे 10 यात्रियों में 3 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक यात्री की अस्पताल लाने के दौरान मौत हुई.

मनगवां थाना प्रभारी वर्षा सोनकर (ETV BHARAT)

हादसे में मरने वालों के ये हैं नाम

पुलिस के अनुसार हादसे में चंपालाल यदुवंशी, प्रतीक यदुवंशी और तुलाराम यदुवंशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल श्याम सुंदर यदुवंशी ने अस्पताल में दम तोड़ा. मनगवां थाना प्रभारी वर्षा सोनकरने बताया "सभी यात्री बड़ी कार में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ से गंगा स्नान करके लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया." बताया जाता है कि चलती गाड़ी में ड्राइवर को झपकी आ गई और कार खडे ट्रक से जा टकराई.

महाशिवरात्रि के चलते बढ़ी श्रद्धालुओ की भीड़

प्रयागराज महाकुंभ अंतिम दौर में है. कल 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है. इसके चलते महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. रविवार की शाम से ही नेशनल हाईवे 30 पर भीषण जाम के हालात निर्मित हो रहे हैं. उधर, भारी भीड़ के चलते प्रयागराज भी नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. रीवा प्रशासन ने महाकुंभ जाने और वहां से वापस लौटने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे खाली पड़े स्थानों में अपना वाहन रोक लें. कुछ देर आराम करने के बाद वहां से आगे बढ़ें.

Last Updated : Feb 25, 2025, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details