मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डालमिया व पतंजलि ग्रुप को पसंद आई रीवा की आबोहवा, उद्योगों से रोशन होगा विंध्य - REWA REGIONAL INDUSTRY CONCLAVE

रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुरू हो गई है. सबसे पहले मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी.

Rewa Regional Industry Conclave
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 23, 2024, 1:51 PM IST

रीवा।रीवा के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुरू हो गई. इसमें शामिल होने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा पहुंचे. मुख्यमंत्री ने सबसे पहले किला परिसर में स्थित महामृत्यंजय मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए. इसके बाद वह कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम पहुंचे. रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री ने देश के जाने माने उद्योगपति दिवंगत रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की.

कॉन्क्लेव में लघु उद्योगों के स्टॉल्स लगाए

ऑडिटोयम में लगाए गए लघु उद्योगों के स्टॉल्स का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री देशभर से आए औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों से वन टू वन चर्चा करेंगे. ऑडिटोरियम परिसर में परंपरागत नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और रीवा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल, मंत्री प्रतिमा बागरी, चैतन्य कश्यप, राधा सिंह सहित सतना सांसद गणेश सिंह व कई विधायक भी उपस्थित हैं.

मुख्यमंत्री ने महामृत्यंजय मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

रीवा पर बरसेगी दौलत, खुलेंगे बंद दरवाजे, झोली भरकर विंध्य आ रहे आज खास मेहमान

CM ने की उद्योगपतियों से मुलाकात, वीई कमर्शियल और लिनन करेगी MP में 2 हजार करोड़ का निवेश

उद्योगपतियों को निवेश करने की सलाह देंगे सीएम

कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम के मुख्य हॉल में डालमिया ग्रुप, पतंजलि ग्रुप सहित कई छोटे बड़े उद्योग घरानों के प्रतिनिधियों को मध्यप्रदेश सहित विंध्य और रीवा के बारे में खासियत बताई गई. विंध्य क्षेत्र के एतिहासिक स्थल, पावर हब सहित धार्मिक स्थलों के अलावा अन्य कई विषयों पर चर्चा शुरू हुई. योजना के मुताबिक सीएम मोहन यादव कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे. इसके बाद उद्योगपतियों और उनके प्रतिनिधियों से वन टू वन चर्चा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details