रीवा: मनगवां विधानसभा से बीजेपी विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक बीते दिनो मनगवां विधानसभा के गंगेव स्कूल में आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें कई खेलों का आयोजन किया गया था.
रस्साकसी खेल मे जोर आजमाइश कर रहे बीजेपी विधायक जमीन पर धड़ाम
खेल प्रतियोगिता में मनगवां से बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उस दौरान बच्चों को खेलता देख वह खुद खेल में शामिल हो गए. विधायक ने सबसे पहले तो गोला फेंक खेला जिसमें उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया और वहां उपस्थिति लोगों ने उनके हुनर को देखकर जमकर तालियां बजाई.
रस्साकसी में धड़ाम हुए विधायकजी (Etv Bharat) पहले तो उन्होंने गोला फेंक प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे वह सफल हो गए मगर जब रस्साकसी खेल की बारी आई तो वह फेल हो गए. जोर लगाते ही बीजेपी विधायक जमीन पर धड़ाम हो गए. जिसके बाद वहां उपस्थित लोगो ने जमकर ठहाके लगाए.
घटना का वीडियो वायरल, लोगों ने लगाए ठहाके
गोला फेंक खेल के दौरान विधायक ने दूसरे खेल में शामिल होने की जिज्ञासा जाहिर की. इसके बाद रस्साकसी के खेल के दौरान दोनों ओर से जोर आजमाइश का दौर शुरू हुआ. इसी दौरान बीजेपी विधायक ने अपना संतुलन खो दिया और जमीन पर धड़ाम हो गए. यह दृश्य देखकर वहां उपस्थित लोगों ने उनको जमीन से उठाया. इस दौरान सभी ने जमकर ठहाके लगाए. घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.