मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समोसे में आलू के साथ मिली मरी हुई छिपकली, खाते ही बिगड़ी 5 वर्षीय मासूम की तबियत - REWA NEWS

रीवा के निपनिया से सामने आई रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना. नोट - तस्वीरें विचलित कर सकती हैं.

LIZARD INSIDE SAMOSA
समोसे में आलू के साथ मिली मरी हुई छिपकली (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 8:05 AM IST

रीवा :शहर के निपनिया मोहल्ले में रहने वाले एक 5 वर्षीय मासूम के साथ हैरान कर देने वाली घटना घटी है. यहां स्कूल से घर पहुंचकर मासूम ने एक समोसा खाया औस उसे खाते ही मासूम की तबीयत बिगड़ने लगी. जब परिजनों की नजर पड़ी आधे रखे समोसे पर पड़ी तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई. समोसे के अंदर मरी हुई छिपकली का सामने का हिस्सा नजर आ रहा था. ये देख घर वालों की भी हालत खराब हो गई. परीजनो को आशंका है कि बच्चे ने समोसे के साथ छिपकली का भी सेवन कर लिया, जिसके बाद उसे तत्काल गांधी मेमोरियल अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

दुकान से लिए थे समोसे

दरअसल, यह घटना गुरुवार की है. यहां पर रहने वालें पंकज शर्मा की बेटी और एक 5 वर्षीय बेटा सुबह स्कूल चले गए जबकि पंकज शर्मा अपने दोस्त के साथ अपनी पत्नी की आंख का इलाज करवाने कार से हॉस्पिटल लौटे थे. यहां से लौटते वक्त पंकज ने अपने दोस्त से पास की दुकान से समोसे और जलेबी मंगवाए और सभी वापस घर आ गए.

मामले की जानकारी देते पीड़ित के दादा (Etv Bharat)

समोसा खाते ही बिगड़ी मासूम की हालत

पुलिस के मुताबिक, घर आते ही बच्चे ने जब खाने के लिए मांगा तो परिजनों ने होटल से खरीदे गए समोसे उसे दे दिए. बच्चे ने आधा समोसा ही खाया था कि उसे खाने में अजीब सा स्वाद लगा औऱ उसने बचा हुआ आधा समोसा किनारे रख दिया. तभी उसकी हालत बिगड़ने लगी. इसी दौरान उसके पिता को अशंका हुई तो उन्होंने बचे हुए आधे समोसे को उठाकर करीब से देखा तो उनके होश उड़ गए. मरी हुई छिपकली का अगला और आधा भाग समोसे के अंदर था.

गांधी स्मारक चिकित्सालय में चल रहा मासूम का इलाज (Etv Bharat)

Read more -

बीयर से छिपकली निकलते ही उछल पड़ा कस्टमर, छिटककर इतनी दूर गया कि देखने वाले भन्नाए

मासूम का इलाज जारी, परिजन बोले दर्ज कराएंगे मामला

परिजन तत्काल मासूम को लेकर गांधी मेमोरियल अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद डॉक्टरों ने मासूम का इलाज शुरू किया. परिजनों के मुताबिक डॉक्टरों ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया है अगले कुछ दिनों तक उसका इलाज डॉक्टरों की देख रेख में चलेगा. वहीं परिजनों का आरोप है की उन्होंने ढेकहा मोहल्ले में सुरेश होटल नाम की एक दुकान से बच्चों के लिए समोसे और जलेबी खरीदी थी. वे इसकी शिकायत पुलिस व खाद्य विभाग से कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details