रीवा/सीधी।शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमे बाइक सवार एक युवक को पीछे से आ रही एक बेलगाम तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार युवक हवा में उछल गया और इसके बाद सीधा डिवाइडर से जा टकराया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद कार चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन उसके कार का अगला टायर फट गया और कार बीच रास्ते में ही खड़ी हो गई. इस दौरान कार सवार युवक कार छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थनीय लोगों की मदद से कार को धक्का मारकर सड़क से किनारे किया.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की युवक हवा में उछलकर डिवाइडर से टकराया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार युवक पहले हवा में उछला इसके बाद डिवाइडर से जा टकराया जिससे बाइक सवार युवक के सिर पर गंभीर चोंट लगी और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव को एम्बुलेंस में रखवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया. मृतक युवक कौन है, कहां का रहने वाला है पुलिस इसका पता लगा रही है. इसके अलावा पुलिस की टीम कार चालक की भी तलाश करने में जुटी हुइ है.
सीधी में पेड़ से टकराई बस, 15 से अधिक यात्री घायल
उधर, सीधी में एक पेड़ से यात्री बस टकरा गई जिसमें 15 से अधिक यात्री घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. ये घटना बीती रात की बताई जा रही है. सीधी जिले के जमोड़ी थाने के अंतर्गत पनवार हायर सेकंडरी स्कूल के पास सतना से सीधी आ रही यात्री बस (एमपी 19 पी 3092) अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में बस में सवार करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.