मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में खूंखार तेंदुआ पकड़ने निकले पूर्व विधायक, जाल और डंडे लेकर पहुंचे जंगल - REWA FORMER MLA CATCHING LEOPARD

रीवा में तेंदुए के आंतक से ग्रामीण घरों में दुबके हैं. तेंदुए के हमले से 5 लोग गंभीर रूप से हुए घायल

REWA FORMER MLA CATCHING LEOPARD
रीवा में खूंखार तेंदुए को पकड़ने निकले पूर्व विधायक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 11:47 AM IST

रीवा: जनेह थाना क्षेत्र में पिछ्ले 3 दिनों से एक खूंखार तेंदुए ने आतंक मचाकर रखा है. तेंदुआ लगातार लोगों पर हमला कर रहा है. बताया गया कि तेंदुए के हमले से अबतक 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. वहीं, तेंदुए के बढ़ते आंतक को देखते हुए उसे पकड़ने के लिए रविवार को त्योंथर के पूर्व बीजेपी विधायक श्यामलाल द्विवेदी जाल लेकर अपने साथियों के साथ जंगल पहुंच गए.

विधायक बोले- जंगल में डालूंगा डेरा

रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र में तेंदुए को पकड़ने के लिए एमपी-यूपी पुलिस के साथ दोनों राज्यों का वन विभाग जुटा है. वहीं, पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने कहा, "पिछले कई घंटे से तेंदुए ने आतंक मचाकर रखा है. ग्रामीण घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. सभी ग्रामीण मेरे सुख दुख के साथी हैं, जिसके चलते मैं खुद जाल लेकर तेंदुआ पकड़ने आया हूं. जरूरत पड़ी तो यहीं पर डेरा भी डालूंगा, जबतक तेंदुआ पकड़ में नहीं आता है." पूर्व विधायक ने शासन और प्रशासन से ग्रामीणों की सुरक्षा बढ़ाने और तेंदुए का जल्द रेस्क्यू करने की मांग की है.

तेंदुए के आंतक से घर में दुबके ग्रामीण (ETV Bharat)

गांव में खूंखार तेंदुए का आतंक

दरअसल, खातिलवार गांव में 27 दिसंबर की दोपहर एक मासूम पर खूंखार तेंदुए ने जनलेवा हमला कर दिया. इस दौरान आसपास मौजूद ग्रामीणों ने दौड़कर उसे बचाने की कोशिश की तो 4 अन्य लोगों पर भी तेंदुए ने हमला कर दिया, जिसमें सभी बुरी तरह से घायल हो गए हैं. सभी का इलाज जारी है.

ड्रोन कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ

तेंदुए के हमले से बीते दिन रीवा के जनेह गांव के 3 लोग और उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक युवक और फॉरेस्ट गार्ड बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. तत्काल ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर एमपी यूपी पुलिस के साथ ही दोनो राज्यों की फॉरेस्ट टीम भी घटना स्थल पहुंचीं. टीम ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए अस्पयाल भेजा. इसके बाद तेंदुए का रेस्क्यू करने में जुट गई. तेंदुए को पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली गई. जिसमें शनिवार को तेंदुआ ड्रोन कैमरे में कैद हुआ, लेकिन टीम उसे पकड़ने में नाकामयाब रही. शनिवार को ही तेंदुए ने एक भैंस पर भी हमला किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details