मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा के जंगल में चट्टानों के बीच आपत्तिजनक हालत में प्रेमीयुगल, ऐसे में आ धमके हैवान - REWA FOREST COUPLE BEATED

रीवा जिले में जंगल में एकांत स्थान पर बैठे प्रेमीयुगल को बदमाशों ने पीटा, आपत्तिजनक वीडियो बनाया और रुपयों की डिमांड की.

Rewa forest couple beated
रीवा के जंगल में चट्टानों के बीच गुफा में प्रेमी युगल से मारपीट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 8 hours ago

रीवा :सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो ने रीवा पुलिस ने नींद उड़ाकर रख दी है. ये वीडियो रीवा जिला स्थित पुरवा वॉटर फॉल के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चट्टानों के बीच एक गुफा में सुनसान जगह पर एक प्रेमी युगल अपत्तिजनक हालत में हैं. यहां पहुंचे कुछ युवकों ने पहले तो उनका वीडियो अपने मोबाइल में कैद किया. इसके बाद बदमाशों ने प्रेमी युगल से मारपीट कर लूटपाट की. साथ ही और रुपयों की डिमांड भी बदमाशों ने की. इस दौरान बदमाशों ने प्रेमीयुगल को भद्दी-भद्दी गालियां दी.

प्रेमी युगल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वायरल वीडियो 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा है. वीडियो में बदमाश प्रेमीयुगल से बदसलूकी कर रहे हैं. इस दौरान प्रेमीयुगल बदमाशों के आगे हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रहे हैं. वीडियो बनाने के दौरान एक बदमाश ने युवती से अश्लील हरकत करने की कोशिश की. ये वायरल वीडियो कब का है और किस स्थान का है, इस बारे में पता लगाने में पुलिस जुटी है.

रीवा एसपी विवेक सिंह (ETV BHARAT)

एसपी ने कहा- पीड़ित पुलिस में शिकायत करें

इस मामले में एसपी विवेक सिंहने बताया "यह स्पष्ट नहीं है कि वायरल वीडियो किस क्षेत्र का है. मगर कथित तौर पर जानकारी मिली है कि वीडियो पुरवा वॉटर के फॉल के आसपास का है. यहां पर एक युवक-युवती को कुछ लोगों ने अपत्तिजनक स्थिति में देखा. बदमाशों ने वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया. वीडियो 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा है."

सुनसान जगहों पर न जाएं प्रेमी युगल

एसपी विवेक सिंहका कहना है "पुलिस के पास अभी पीड़ित और पीड़िता की तरफ से शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. लेकिन कई थानों की पुलिस को पतासाजी के लिए कहा गया है. दुष्कर्म जैसी कोई वारदात होने की आशंका नहीं है. लेकिन जब तक पीड़ित पुलिस को अपना बयान नहीं कराते, तब तक पूरे घटनाक्रम के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता." एसपी ने प्रेमी युगलों से अपील की है कि सुनसान जगहों पर न जाएं.

कुछ दिन पहले गुढ़ में एकांत स्थल पर हुई थी हैवानियत

सोशल मीडिया में वायरल हुए इस ताजा वीडियो ने एक बार फिर गुढ़ में हुए सामूहिक दुष्कर्म के जख्म ताजा कर दिए हैं. बता दें कि गुढ़ में नवविवाहित जोड़ा ऐसे ही एकांत स्थान पर गया था, जहां 7 लोगों ने पति से बेरहमी से मारपीट कर पेड़ से बांध दिया था और उसी के सामने उसकी पत्नी से हैवानियत की थी. इस मामले में सभी आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details