रीवा: मध्य प्रदेश में अक्सर ही विकास के दावे किए जाते हैं. यह दावे केवल शहरी इलाकों तक ही सीमित हैं. अगर गांवों की स्थिती देखी जाए, तो वहां के लोगों के हालात बद से बदतर हैं. प्रदेश के कई ऐसे इलाके हैं, जहां पर रहने वाले ग्रामीण आजादी के 7 दशक बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. कई इलाकों में नदियों को पार करने के लिए न तो पुल है और न ही गांव से मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क है. इस भीषण बरसात के कारण ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों का बुरा हाल है. ताजा मामला रीवा के सिरमौर विधान सभा क्षेत्र का है. यहां पर कुछ ग्रामीण और स्कूली छात्र नदी को पार करके स्कूल जाने के लिए मजबूर हैं.
विंध्य में हो रही झमाझम बारिश से उफान पर नदी नाले
पिछले 2 दिनों से विंध्य क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है. शहर तो शहर ग्रामीण इलाके भी इसके जद में है. कई शहरी क्षेत्र जलमग्न हैं, तो कई ग्रामीण इलाकों में नदी और नाले उफान पर चल रहे हैं. ऐसे में वे लोग ज्यादा प्रभावित हैं, जिन्हें एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए नदी पार करके जाना पड़ता है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करते नजर आ रहे हैं.
स्कूली बच्चे उफनती नदी पार करने को मजबूर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में स्कूली छात्र छात्राएं नदी पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो रीवा के सिरमौर विधानसभा अंर्तगत आने वाले ग्राम पंचायत गाढ़ा के 138 खटिकान टोला जवा पहुंच मार्ग का बताया जा रहा है. 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं.