मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब के नशे में टल्ली हेडमास्टर पहुंचे स्कूल, क्लास में बैठे बच्चों की कर दी छुट्टी, फिर जानिए क्या किया - Rewa Drunker Headmaster Exploit

रीवा के शासकीय प्राथमिक शाला बोदाबाग के हेडमास्टर का शराब के नशे में धुत एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हेडमास्टर की करतूतों ने शिक्षक के ओहदे को तार-तार कर दिया है. लोगों ने कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

REWA DRUNKER HEADMASTER EXPLOIT
शराब में धुत हेडमास्टर पहुंचे स्कूल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 9:38 PM IST

रीवा।शिक्षा जगत को शर्मशार कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ एक शराबी हेडमास्टर ने शिक्षक के ओहदे को तार-तार कर दिया. वीडियो में हेडमास्टर स्कूल के अन्दर नशे में धुत होकर टाटपट्टी पर लोटा नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग अब शराब खोर शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

शराब के नशे में चूक हेडमास्टर जमीन पर लेटे (ETV Bharat)

नशे में टल्ली होकर हेडमास्टर पहुंचे स्कूल

शराबी हेडमास्टर का क्लास रूम में टल्ली होकर आराम फरमाने का जो वीडियो वायरल हुआ है. वह रीवा के शासकीय प्राथमिक शाला बोदाबाग का बताया जा रहा है. यहां पर रमाकांत वर्मा हेडमास्टर के पद पर पदस्थ हैं. घटना बीते दिनों की है. हेडमास्टर रमाकांत शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे और क्लासरूम में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को स्कूल के बाहर भगा दिया. इसके बाद नशे में धुत मास्टर शाहब वहां पर बिछी टाट पट्टी पर आराम फरमाने लगे. शिक्षक की करतूत से अभिवावक काफी परेशान थे. उन्होंने ही नशे में धुत कक्षा में पहुंचने वाले शिक्षक का वीडियो बनाया और सोशल मिडिया में वायरल कर दिया.

हेडमास्टर साहब क्लास रूम में ही पी चुके हैं शराब

बताया जा रहा है कि शासकीय प्राथमिक शाला बोदाबाग में पदस्थ हेडमास्टर रमाकांत वर्मा का यह कारनामा रोज का है. कई बार तो शराबी हेडमास्टर स्कूल के क्लास रूम में ही जाम छलका चुके हैं. हेडमास्टर साहब की इस करतूत से स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चे और उनके अभिवावक परेशान हैं. इसके अलावा वहां पर पदस्थ महिला शिक्षक भी उनके इस कारनामे से प्रताड़ित हैं. हेड मास्टर की करतूत से समूचा शिक्षा जगत शर्मसार हुआ है. शराबी हेडमास्टर का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने हेडमास्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

यहां पढ़ें...

नप गए गुरुजी! कलेक्टर ने शराबी शिक्षक को किया निलंबित, बच्चों ने वायरल किया था वीडियो

शराब के नशे में युवक की स्टंटबाजी, पानी की टंकी पर चढ़ दिखाई 'वीरू गिरी', बुलानी पड़ी पुलिस

कलेक्टर ने कार्रवाई की बात कही है

कलेक्टर प्रतीभा पाल ने कहा कि "वायरल वीडियो हमारे संज्ञान में आया है. उसमें हमारी ओर से जांच करके कार्रवाई की जाएगी. स्कूल चलो अभियान के तहत शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है. कल ही एक बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें स्कूलों का संचालन और समय से स्कूल खोलने को लेकर निर्देश दिए गए थे. शिक्षक के वायरल वीडियो में जो गतिविधियां दिखाई दे रही हैं, वह अक्षम्य है. अगर शराब के नशे में किसी शिक्षक ने शराब पीकर कक्षा में प्रवेश किया है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. "

ABOUT THE AUTHOR

...view details