मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दोस्त के नाम पर कलंक हैं ये! रीवा में एयर फोर्स के जवान को पीटकर खून से लथपथ किया और लूट लिया - rewa attack Air Force jawan - REWA ATTACK AIR FORCE JAWAN

रीवा जिले के गुढ़ में एयर फोर्स के जवान के साथ उसी के दोस्तों ने जानलेवा मारपीट की. जब वह बेहोश हो गया तो सोने की अंगूठियां व चेन लूटकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस को होश उड़ गए. एयरफोर्स के अधिकारियों ने इस मामले में रीवा एसपी से मिलकर विरोध दर्ज कराया है.

rewa attack Air Force jawan
रीवा में एयर फोर्स के जवान को पीटकर खून से लथपथ किया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 3:54 PM IST

एयर फोर्स के जवान पर जानलेवा हमला लूट लिया

रीवा।होली के दिन रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र में खून से लथपथ एक व्यक्ति अधमरी हालत में स्थानीय लोगो को दिखाई दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा. पुलिस ने जब जांच की तो पता पता चला कि घायल व्यक्ति इंडियन एयर फोर्स में तैनात है. ये जानकारी लगते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया और घटना की जांच शुरू कर दी. घायल को पहले रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद परिजनों ने उसे लखनऊ के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया.

होश आया तो पूरी घटना को सिलसिलेवार बताया

पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से घायल के परिजनों को सूचना मिली. इसके बाद घायल की पहचान हो सकी. जिसका नाम रजनीश गौतम है. वह इंडियन एयर फोर्स में तैनात हैं. होली की छुट्टियां मनाने वह अपने घर गुढ़ आए थे. उपचार के दौरान रजनीश गौतम को होश आया. जिसके बाद उन्होंने खुद के साथ हुई मारपीट और लूट के बारे में जानकारी दी. मामले के अनुसार घटना के दिन एयर फोर्स के जवान रजनीश गौतम अपने एक दोस्त के साथ घर से बाहर घूमने निकले. इसी दौरान राजनीश के दोस्त ने उन्हे कोलड्रिंक में नशीले पदार्थ पिला दिया. इसके बाद दोस्तों ने रजनीश के साथ मारपीट शुरू कर दी. दोस्त मरणासन्न हालत तक वह उसे पीटते रहे. इसके बाद रजनीश के साथ लूट की वरदात को भी अंजाम दिया.

एयर फोर्स के अधिकारियों ने विरोध दर्ज कराया

बदमाशों ने रजनीश की सोने की चार अंगूठी, चेन और हाथ में बंधा सोने का ब्रेसलेट भी लूट लिया. इसके बाद हमलावर दोस्त रजनीश गौतम को अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए. घटना की जांच करने रीवा के गुढ़ पहुंचे एयर फोर्स के अधिकारियों ने रीवा पहुंचकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले में चर्चा की. एयरफोर्स के विंग कमांडर ने भी पुलिस अधीक्षक से घटना के संबंध में बातचीत की.

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली पत्नी पर जानलेवा हमला, लहूलुहान पत्नी को बालकनी से फेंकने की कोशिश

खरगोन में दिनदहाड़े RTI कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, रीढ़ की हड्डी में धंसी गोली, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के होश उड़े, जांच में जुटी

एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया "26 मार्च को गुढ़ थाना क्षेत्र के रानीबाग बायपास से स्थानीय लोगों ने डायल 100 पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने इलाज के लिए घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया. बाद में घायल की पहचान हुई. रजनीश गौतम के एक साथी से पूछताछ की जा रही है. जो भी तथ्य आएंगे उसके अधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details