रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सरकारी कार्यालय पालतू पशुओं का तबेला दिखाई दे रहा है और कार्यालय के अंदर पालतू पशु बंधे हुए हैं. तबेला बने शासकीय कार्यालय का वीडियो आने के बाद अब प्रशासनिक अमले की किरकिरी हो रही है. वहीं वायरल वीडियो के बारे में जब जिला पंचायत CEO से बात की तो उन्होंने मामले में जांच करके कार्रवाई करने की बात की.
ग्राम पंचायत कार्यालय बना तबेला
यह मामला रीवा जिले के ग्राम पंचायत भिठौहा के ग्राम पंचायत कार्यालय का है. वीडियो में ई-ग्राम पंचायत कर्यालय के अंदर पालतू पशुओं के बंधे होने और कार्यालय के अंदर ही जमीन पर पड़ा गोबर दिखाई दे रहा है. इस मामले पर अधिकारियों ने इस वीडियो को 3 महीने पुराना बताया है. साथ ही पूरे मामले की जिला पंचायत CEO संजय सौरभ सोनवाणे ने जांच करवाकर कारवाई करने की बात कही है. जिला पंचायत CEO संजय सौरभ सोनवाणेने कहा कि ''वायरल वीडियो संज्ञान में आया था और इसके लिए जवा जनपद के CEO को पत्र लिखा था, जिसके बाद जानकारी प्राप्त हुई थी कि वायरल वीडियो 3 महीने पुराना है.''
ये भी पढ़ें: |