रीवा: शहर के सिरमौर चौराहे में स्थित 30 साल पुरानी पानी की टंकी को गिराने के लिए नगर निगम प्रशासन और इंदौर से आए विस्फोटक विशेषज्ञ की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ गई. डायनामाइट की मदद से ब्लास्टिंग की गई, लेकिन पानी की टंकी अपनी जगह से हिली तक नहीं. जिसके बाद हाइड्रा क्रेन की मदद से केबल के सहारे उसे खींचा गया और टंकी को जमींदोज किया गया.
डायनामाइट का धमाके से नहीं गिरी टंकी
शहर के सिरमौर चौराहे में स्थित व्यस्तम इलाके के वार्ड क्रमांक-17 में 30 साल पहले एक पानी की टंकी का निर्माण करवाया गया था. जिसके बाद करीब 10 साल पहले तकनीकी खराबी के चलते टंकी से पानी की सप्लाई होनी बंद हो गई. कई बार उसे सुधारने का प्रयास भी किया गया, लेकिन कोई हल नहीं निकला. शहर का व्यस्ततम इलाका और आस पास घना बाजार होने के कारण पानी की टंकी से बड़े हादसे की आशंका थी. इसलिए प्रशासन ने टंकी को तोड़ कर उसे धराशायी करना उचित समझा.
4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन से तोड़ी गई टंकी
नगर निगम विद्युत विभाग और राजस्व अमले कर टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए टंकी को जमींदोज करने की योजना बनाई. आसपास के इलाके को सील करते हुए सभी दुकानों को भी बंद कर दिया गया. विद्युत विभाग से विद्युत सप्लाई को भी बंद करवाया गया. इसके बाद टीम ने पानी टंकी के चारों खंभों के नीचे डायनामाइट लगाया. मापदंडों को पूरा करने के बाद ब्लास्टिंग की गई. तेज धमाका तो हुआ लेकिन टंकी अपनी जगह से हिली तक नहीं.
इसके बाद 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के गई. कई तरकीब लगाई गई, लेकिन पानी की टंकी को ढहाने के लिए सारी योजनाएं असफल साबित हुईं. इसके बाद एक हाइड्रा क्रेन बुलाई गई और टंकी के पिलर को क्रेन के केबल से बांध कर खींचा गया. जिसके बाद टंकी जमींदोज हो गई.