मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में साइंटिस्ट कपल को बंधक बनाकर डकैती, नकाबपोश ले गए 30 लाख कैश समेत ज्वेलरी - Rewa 30 Lakhs Robbery - REWA 30 LAKHS ROBBERY

रीवा के इटौरा बाईपास निवासी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में पदस्थ वैज्ञानिक के घर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया. देर रात 6 नकाबपोशों ने घर में घुसकर दंपती को बंधक बनाया और 7 लाख कैश सहित भारी मात्रा में सोने-चांदी लूट ले गए.

REWA 6 MASKED PEOPLE LOOTED
6 नकाबपोशों ने घर में घुसकर की डकैती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 3:55 PM IST

रीवा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत इटौरा बाईपास स्थित एक घर में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. इस वारदात के दौरान घर पर पति-पत्नी मौजूद थे उन्हें बंधक बना लिया. बताया गया कि 6 नकाबपोश बदमाशों ने देर रात खतरनाक हथियारों से लैस होकर घर में प्रवेश किया. बदमाशों ने दंपत्ति के हाथ, पैर और मुंह बांध दिए जिसके बाद कनपटी पर पिस्टल तान के जेवरात और नकदी की जानकारी मांगी.

7 लाख कैश सहित सोना-चांदी लूटे (ETV Bharat)

7 लाख कैश सहित सोना-चांदी लूटे

इटौरा बाईपास निवासी चंद्रशेखर सिंह पटेल सतना जिले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में वैज्ञानिक के पद पर पदस्थ हैं. जबकि उनकी पत्नी राजकुमारी सिंह पटेल आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता रह चुकी हैं. बीते मंगलवार की रात करीब 1 बजे पति और पत्नी घर पर अकेले थे. देर रात कुत्ते की भौंकने की आवाज सुनकर पीड़िता ने घर का दरवाजा खोला. पीड़िता के दरवाजा खोलते ही नकाबपोशों ने उनका गला पकड़ लिया और आंगन के रास्ते घर के अन्दर प्रवेश कर गए. दंपत्ति को बंधक बनाया और उनके मुंह पर टेप लगा दिया. जिसके बाद 5 कमरों की तलाशी ली जिसमें उन्हें 7 लाख कैश, 16 तोला सोना और 3 किलो चांदी हाथ लगी जिसे वे लेकर मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि कुल करीब 30 लाख की डकैती की गई है.

दंपती को बंधक बनाकर लूट की घटना को दिया अंजाम (ETV Bharat)

घायल अवस्था में मिले दंपत्ति

घटना के बाद जब पीड़ित के भाई को जानकारी मिली तो वह तत्काल घर पहुंचे. उन्होंने बताया कि जब घर पहुंचकर देखा तो उनके बड़े भाई और भाभी घायल अवस्था में पड़े हुए थे. उन्होंने डायल 100 पर पुलिस को घटना की सूचना दी और घायलों को लेकर तत्काल थाने पहुंचे. पुलिस ने इलाज के लिए पीड़ित पति-पत्नी को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर राजकुमारी पटेल का गंभीर हालत में उपचार किया जा रहा हा है, जबकि पति को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें:

इंदौर बैंक डकैती में बड़ा खुलासा, आर्मी में सेवा देने के बाद कैसे बन गया इतना शातिर अपराधी

टार्गेट को हाउस अरेस्ट कर पार किया 40 लाख रुपये, लूटेरों का नया और अनोखा तरीका

बघेली भाषा में बातचीत कर रहे थे नकाबपोश

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाश वारदात के दौरान आपस में बघेली भाषा में बात कर रहे थे. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाश आसपास के इलाकों के ही थे. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि "घटना की जांच की जा रही है. नकाबपोश बदमाश जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे."वहीं, बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार मऊगंज के बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल के रिश्तेदार है और वारदात की सूचना मिलने के बाद विधायक मौके पर पहुंचे भी थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details