दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी में बगावत, AAP पार्षद नरेंद्र और विजय ने डिप्टी मेयर पद के लिए किया नामांकन - Delhi Mayor Election 2024 - DELHI MAYOR ELECTION 2024

Delhi mayoral election 2024: दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख है. आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी के तौर पर रविंद्र भारद्वाज के नाम का ऐलान किया. इससे नाराज आम आदमी पार्टी के पार्षद नरेंद्र कुमार और विजय कुमार ने बगावत करते हुए अपना नामांकन दाखिल किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 18, 2024, 3:48 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 4:17 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद पार्टी में बिखराव देखने को मिल रहा है. दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के दो पार्षदों ने बगावत करते हुए पार्टी के फैसले से इतर डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है. AAP ने अपने प्रत्याशी उतारे तो इससे नाराज पार्टी के पार्षद नरेंद्र कुमार और विजय कुमार ने बगावत करते हुए अपना नामांकन दाखिल किया है.

नरेंद्र कुमार पश्चिमी दिल्ली के मंगलापुरी वार्ड से आम आदमी पार्टी के पार्षद है. वहीं, विजय 192 त्रिलोकपुरी वार्ड से पार्षद हैं. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की, उसके कुछ देर बाद पार्टी के ही पार्षद नरेंद्र कुमार ने डिप्टी मेयर पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है.

यह भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया की रिहाई पर ग्रहण, न्यायिक हिरासत 26 अप्रैल तक बढ़ी

पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों ने भी भरा नामांकन: आम आदमी पार्टी ने करोल बाग के देव नगर वार्ड से पार्षद महेश खिची को मेयर और किराड़ी के अमन विहार से पार्षद रविंद्र भारद्वाज को डिप्टी मेयर का प्रत्याशी बनाया है. प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा है कि दोनों लोग आंदोलन के समय से ही आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं. जतना के बीच इनकी अच्छी पकड़ है. हमें पूरी उम्मीद है कि दोनों लोग एमसीडी में शुरू किए गए ‘‘आप’’ सरकार के अच्छे कामों को आगे बढ़ाएंगे और जनता की सेवा करेंगे.

गोपाल राय ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने मुफ्त बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, महिलाओं के लिए बस यात्रा जैसे काम करके दिल्लीवालों का दिल जीता है. एमसीडी में हुई हार से बौखलाई भाजपा ने ‘‘आप’’ को खत्म करने के लिए मनीष सिसोदिया के बाद सीएम केजरीवाल को झूठे केस में जेल भेज दिया. वहीं कुछ देर बाद ही पार्टी के पार्षद ने बगावत कर दी."

यह भी पढ़ें-ED का आरोप- घर के खाने से बढ़ रहा केजरीवाल का शुगर लेवल, कोर्ट ने डायट चार्ट किया तलब

Last Updated : Apr 18, 2024, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details