राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री हेमंत मीणा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, आदिवासी समाज को लेकर कही ये बड़ी बात - Hemant Meena Statement - HEMANT MEENA STATEMENT

राजस्थान के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने डूंगरपुर में मंगलवार को आपातकाल की बरसी पर आयोजित गोष्ठी में भाग लिया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि आज सिद्धांतों की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में थी, तो किस तरह इन सिद्धांतों को ताक पर रखा गया था.

राजस्व मंत्री हेमंत मीणा का बयान
राजस्व मंत्री हेमंत मीणा का बयान (ETV Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 25, 2024, 5:33 PM IST

राजस्व मंत्री हेमंत मीणा का बयान (ETV Bharat Dungarpur)

डूंगरपुर. प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा मंगलवार को डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे. अपने दौरे के दौरान मंत्री हेमंत मीणा ने भाजपा कार्यालय में आपातकाल की बरसी पर आयोजित गोष्ठी में भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. वहीं, आदिवासी हिन्दू हैं या नहीं, के सवाल पर उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज शुद्ध रूप से हिन्दू संस्कृति और हिन्दू धर्म को मानने वाला है.

भाजपा कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा मुख्य वक्ता रहे, जबकि सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा, भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री अनीता कटारा, भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश पाटीदार सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे. अपने संबोधन में मंत्री मीणा ने कहा कि इलाहबाद हाईकोर्ट द्वारा प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सदस्यता 6 साल के रद्द किए जाने का निर्णय आया और उस निर्णय से बचने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 में सभी संवैधानिक अधिकारों का हनन करते हुए देश में आपातकाल लागू कर दिया था. इसलिए भाजपा इसे काला दिवस के रूप में मना रही है, ताकि लोगों को पता लगे कि आज सिद्धांतों की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में थी, तो किस तरह इन सिद्धांतों को ताक पर रखा गया था.

इसे भी पढ़ें- डबल इंजन सरकार से प्रदेश में विकास के नए आयाम होंगे स्थापित: केबिनेट मंत्री हेमंत मीणा

आदिवासी हिन्दू धर्म को मानने वाला है : गोष्ठी के बाद मीडिया से बात करते हुए हेमंत मीणा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व बीएपी सांसद राजकुमार रोत के बीच आदिवासी को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि आदिवासियों को हिन्दू नहीं बताने वाले लोग केवल अपनी राजनितिक रोटियां सेंकने का काम रहे हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज शुद्ध रूप से हिन्दू संस्कृति और हिन्दू धर्म को मानने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details