आगरा:जिले में एक पिता ने गुस्से में वह कर दिया, जिसे सुनकर लोग स्तब्ध हैं.सदर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को बात नहीं मानने पर रिटायर फौजी को इतना गुस्सा आया कि वह पहले नाबालिग बेटे को जमकर पीटा. इस पर भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. बेटे की हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं, पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश कर रही हैं.
गुस्से में पिता बना कातिल; भैंसों को चारा नहीं डालने पर रिटायर फौजी ने बेटे को मार दी गोली - Murder In Agra - MURDER IN AGRA
यूपी के आगरा में बात नहीं मानने पर पिता ने बेटे की जान ले ली. रिटायर फौजी ने पिटाई के बाद लाइसेंसी पिस्टल से बेटे को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 21, 2024, 10:31 PM IST
जानकारी के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के राजपुर चुंगी स्थित रामविहार कॉलोनी में सेना से रिटायर धीरज सिंह सेना परिवार के साथ रहते हैं. धीरज सिंह अपने घर में भैंसें पालते हैं, जिसमें परिवार के लोग हाथ बंटाते है. धीरज ने बुधवार शाम करीब 4:30 बजे अपने 14 वर्षीय बेटा विवेक से कहा कि भैंसों को चारा डाल दे और बाहर चले गया. लेकिन विवेक ने पिता की बात को अनसुना कर भैंसो को चारा नहीं डाला और दूसरे काम में व्यस्त हो गया. तभी धीरज सिंह लौटा तो उसने देखा कि भैंसे को चारा नहीं डाला गया है. इसके बाद बेटे विवेक को बुलाकर जमकर डांटा और पिटाई भी की. गुस्से में पागल धीरज का पिटाई से मन नहीं भरा तो घर में रखी लाइसेंसी पिस्टल निकाल लाया और बेटे विवेक को गोली मार दी.
घर में गोली की आवाज और विवेक की चीख सुनकर परिजन मौके की ओर दौड़े. घरवालों को देखकर धीरज सिंह ने परिजनों को धक्का दिया और मौके से भाग गया. शोर शराबा सुनकर पड़ोसी भी जमा हो गए. परिजन तुरंत घायल विवेक को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विवेक की मौत से घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. एसीपी सदर सुकन्या शर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं. आरोपी की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद ही हत्या की वजह का पता चलेगा.