सोनीपत: सोनीपत के गांव रोहणा में पूर्व फौजी वीरेंद्र की हत्या कर दी गयी. वीरेंद्र 13 अप्रैल से गायब था. उसके परिवारवालों ने 15 अप्रैल को खरखोदा थाना में अपरहण का मामला दर्ज करवाया था. सेना से रिटायर होने के बाद वीरेंद्र नेशनल हाईवे-334B पर अपने गांव के पास चाय, कोल्ड-ड्रिंक की दुकान चलाता था. परिजनों ने इस घटना के लिए गांव के ही दो युवकों को जिम्मेदार ठहराया है.
गुमशुदगी की शिकायत:पूर्व फौजी वीरेन्द्र की पत्नी गीता ने 15 अप्रैल को गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दी थी. गीता ने बताया कि "उनके पति 13 अप्रैल को घर से एनएच-334बी के पास अपनी दुकान पर गए थे. जब वह वापस घर नहीं लौटे तो वह उन्हें देखने के लिए दुकान पर गए. वहां पहुंचने पर दुकान बंद मिली थी. जिसके बाद अपने स्तर पर आसपास तलाश की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस को शिकायत दी". पुलिस ने गीता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ वीरेंद्र को बंधक बनाकर रखने का मुकदमा दर्ज कर लिया.