गया: बिहार के गया में रिटायर फौजी के घर में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. लकड़ी की सीढ़ी लगाकर अपराधी घर में घूसे और फिर खिड़की तोड़कर लूटपाट कर फरार हो गए. वहीं, इस दौरान अपराधियों ने धारदार हथियार के बल पर रिटायर फौजी के परिवार को कब्जे में भी रखा. घटना के बाद से परिवार वालों में दहशत का माहौल है.
वारदात के वक्त नहीं थे रिटायर फौजी: बताया जा रहा कि घटना की रात्रि को रिटायर फौजी संजय सिंह घर में मौजूद नहीं थे. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिया है.
खिड़की का पल्ला तोड़ घर में घूसे: घटना गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना के रामबाग में रिटायर फौजी संजय सिंह का घर है. जहां सोमवार देर रात्रि 8 से 10 की संख्या में अपराधी आए और लकड़ी की सीढ़ी से ऊंचाई पर मौजूद खिड़की तक पहुंचे और फिर खिड़की का पल्ला तोड़कर घर में प्रवेश कर गए. इसके बाद फौजी के परिवार को धारदार हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया. फिर अपराधियों ने आराम से लूट की घटना को अंजाम दिया और भाग निकलने.
दहशत में रिटायर फौजी का परिवार: वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद रिटायर फौजी संजय सिंह घर पहुंचे. बताया जा रहा कि घटना की रात को वे घर में मौजूद नहीं थे. अपराधी लाखों की संपत्ति की लूट कर फरार होने में सफल हो गए. बताया जा रहा कि अपराधियों ने महिलाओं के जेवरात तक नहीं छोड़े. सभ कुछ लूटकर फरार हो गए. इस घटना के बाद से रिटायर फौजी का परिवार दहशत में है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों को दबोचने की कार्रवाई में जुट गई है.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बढ़ा आपराध:गौरतलब हो कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधिक वारदातों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. किंतु पुलिस को घटनाओं पर विराम लगाने में सफलता नहीं मिल पा रही है. यही वजह है कि अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं और पुलिस बैक फुट पर नजर आ रही है. चोरी की इस घटना के बाद एक बार फिर पुलिस व्यवस्था कटघरे में है.
"घटना की जानकारी मिली है. मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है." - सुनील कुमार पांडे, डीएसपी, वजीरगंज
इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर में ग्राहक बनकर आये थे तीन बदमाश, ज्वेलरी दुकान से 51 लाख के जेवरात लूटकर बाइक से फरार - Jewelery Shop Looted In Muzaffarpur