हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में रिटायर्ड अधिकारी को होटल में रखा डिजिटल अरेस्ट, एक करोड़ 78 लाख रुपए ठगे - SONIPAT DIGITAL ARREST

हरियाणा के सोनीपत में साइबर ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग केस का डर दिखाकर रिटायर्ड अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर लिया.

Retired officer in Sonipat Haryana kept under digital arrest in hotel cheated of Rupees 1 crore 78 lakh
हरियाणा में रिटायर्ड अधिकारी को होटल में रखा डिजिटल अरेस्ट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 25, 2024, 11:00 PM IST

सोनीपत :हरियाणा के रिटायर्ड अधिकारी को मनी लॉन्ड्रिंग केस का डर दिखाकर साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया और उनसे 1 करोड़ 78 लाख रुपए की ठगी की है.

अंजान नंबर से कॉल आई :मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत के रहने वाले रिटायर्ड अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 6 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया. फिर कुछ देर बाद दोबारा से कॉल आई और दूसरी तरफ से उन्हें कहा गया कि आपका नाम अशोक गुप्ता मनी लॉन्ड्रिंग केस में है. ठगों ने मोबाइल पर फर्जी अरेस्ट वारंट की कॉपी भी उन्हें भेज दी. रिटायर्ड अधिकारी ने कहा कि वे इस वक्त बाहर हैं और 11 नवंबर को सोनीपत आएंगे. 12 नवंबर को दोबारा मोबाइल पर कॉल आई और उन्हें फर्जी अरेस्ट वारंट भेजा गया. फोन करने वाले ने धमकाकर उनकी और फैमिली की डिटेल मांगी.

रिटायर्ड अधिकारी को होटल में रखा डिजिटल अरेस्ट (Etv Bharat)

होटल में रखा, मोबाइल का कैमरा ऑन रखवाया :अधिकारी के अनुसार 14 से 20 नवंबर तक कई बैंक खातों में एक करोड़ 78 लाख 55 हजार रुपए RTGS के जरिए उनसे ट्रांसफर करवाए गए. 16 नवंबर के बाद व्हाट्सएप पर कॉल आया और खाते की डिटेल मांगी गई. 17 नवंबर को घर छोड़ने की बात कहीं और दो दिन तक एक होटल में उनकी पत्नी के साथ उन्हें रखा गया. इस दौरान ठगों ने मोबाइल का कैमरा भी ऑन रखवाया. रिटायर्ड अधिकारी ने बताया कि फर्जी पुलिस कर्मचारी बनाकर और फर्जी कागजात के आधार पर खुलवाए गए खातों में धोखाधड़ी के तहत उनसे ठगी की गई. उन्होंने साइबर सेल को इसकी जानकारी दे दी है.

पुलिस ने केस दर्ज किया :साइबर थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि उन्हें आज ही शिकायत मिली है कि एक रिटायर्ड अधिकारी से साइबर ठगों ने एक करोड़ 78 लाख 55 हजार की ठगी की है. अधिकारी के मोबाइल पर फर्जी कागजात भेजकर ये ठगी की गई है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने का डर दिखाया गया था. वहीं अधिकारी और उसकी पत्नी को एक होटल में भी रखा गया था. शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details