शिमला:पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से हिमाचल के अफसर पर भरोसा जताया है. पीएम मोदी ने PMO में हिमाचल कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी तरुण कपूर को सलाहकार नियुक्त किया है. कपूर का सेवा काल दो साल का होगा. उल्लेखनीय है कि तरुण कपूर नवंबर 2021 में केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे.
पीएम मोदी कपूर की कार्य क्षमता के कायल हैं. इससे पहले मोदी नव नीति आयोग में हिमाचल के कांगड़ा जिला के विश्व विख्यात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद पाल को नियुक्त किया था. डॉ. पाल ने ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई का ब्लू प्रिंट तैयार किया था. अब तरुण कपूर को PMO में सलाहकार बनाया गया है. इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है.
तरुण कपूर सोलर एनर्जी की फील्ड के माहिर हैं. पीएम मोदी का सपना सोलर पावर के क्षेत्र में भारत को आगे ले जाने का है. तरुण कपूर शिमला के ही रहने वाले हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा शिमला में ही हुई है. उल्लेखनीय है कि तरुण कपूर इससे पहले भी साल 2022 में पीएमओ में सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं. इसके अलावा अजीत डोभाल को एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया है. उन्हें तीसरी बार यह जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने फिर से रिटायर आईएएस अधिकारी पीके मिश्रा को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है.