देहरादूनःरिटायर्ड आईएएस अधिकारी हरबंस सिंह चुघ ने सरकार द्वारा दिए गए उत्तराखंड भूसंपदा अपीलीय अधिकरण के प्रशासनिक सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसकी पुष्टि खुद रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हरबंस सिंह चुघ ने की. फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि यह इस्तीफा बीती 1 अप्रैल को दिया गया था. फिलहाल वो जिम्मेदारी नहीं देख पा रहे थे, इसलिए उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला लिया.
गौर हो कि पिछले साल 2023 में ही चयन समिति की संस्तुति पर हरबंस सिंह चुघ उत्तराखंड भूसंपदा अपीलीय अधिकरण के प्रशासनिक सदस्य बनाए गए थे. वैसे तो उनका कार्यकाल 5 साल या 65 साल की आयु तक का था, लेकिन उससे पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हरबंस सिंह चुघ ने उत्तराखंड भू संपदा अपीलीय अधिकरण के अध्यक्ष को एक लाइन का इस्तीफा भेजा है. ईमेल के माध्यम से दिए गए इस इस्तीफे में उन्होंने प्रशासनिक सदस्य के पद से इस्तीफे को स्वीकार करने की बात लिखी गई है.
रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हरबंस सिंह उत्तराखंड में जिलों से लेकर शासन तक में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में रहे हैं. हरबंस सिंह हरिद्वार जिले में भी जिलाधिकारी रहे हैं. साथ ही शासन में उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों के सचिव के तौर पर जिम्मेदारी संभाली है.