अलवर :जिले में लगातार ठग आम लोगों को झांसे में लेकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मंगलवार को अरावली विहार थाना क्षेत्र से सामने आया. यहां एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ने दो साल में उनके साथ हुई करीब 35 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. इस प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अरावली विहार थाना अधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि थाना क्षेत्र के स्कीम 8 निवासी जगदीश प्रसाद मीणा ने थाने में रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में बताया गया कि मालवीय नगर निवासी कजोड़मल सैनी और अशोक सैनी ने बिजनेस चलाने के नाम पर जनवरी 2022 से मई 2024 तक करीब 35 लाख रुपए लिए थे, लेकिन 11 अक्टूबर के बाद दोनों ही व्यक्तियों से किसी भी तरह से संपर्क नहीं हो पा रहा है. इस बारे में जब जानकारी ली गई तब पता लगा कि वो अलवर छोड़कर चले गए हैं. थाना अधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी प्रकरण में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.