छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीएसपी ने क्वाटर खाली करने भेजा नोटिस, रिटायर कर्मचारियों ने काटा बवाल - DURG BHILAI NEWS

भिलाई सेक्टर में बीएसपी के क्वार्टर खाली करने के नोटिस भेजने पर नाराज रिटायर्ड कर्मचारियों ने टीए बिल्डिंग के सामने विरोध प्रदर्शन किया है.

BSP retired employees Protest
रिटायर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 7, 2025, 4:40 PM IST

दुर्ग : भिलाई इस्पात संयंत्र के सैकड़ों रिटायर्ड कर्मचारी मंगलवार को टीए बिल्डिंग के सामने विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे. बीएसपी क्वाटर खाली कराने के बीएसपी प्रबंधन के फैसले का रिटायर्ड कर्मचारियों ने जमकर विरोध किया है.

बीएसपी प्रबंधन के फैसले का किया विरोध : भिलाई के सेक्टर 6 स्थित टीए बिल्डिंग में 100 से ज्यादा रिटायर्ड कर्मचारियों ने बीएसपी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. बीएसपी के रिटायर्ड कर्मचारियों का कहना है कि भिलाई इस्पात संयंत्र में 35 से 40 साल नौकरी करने के बाद वो रिटायर हुए हैं. जिस मकान में वो रहते हैं, अब बीएसपी प्रबंधन उसे खाली कराना चाहती है.

बीएसपी में 35 से 40 साल सेवा दिया, अब हमें मकान से बेदखल किया जा रहा है. हमने 9 से 10 लाख रुपए बीएसपी में जमा किया है. मकान के किराए को लेकर 32 प्रतिशत से ज्यादा किराया हम बीएसपी प्रबंधन को हर महीना देते हैं. फिर भी हमें बीएसपी प्रबंधन ने मकान खाली करने का नोटिस दिया है. हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं : सुरेश चंद्र, अध्यक्ष, बीएसपी रिटायर्ड कर्मचारी संघ

दुर्गापुर इस्पात संयंत्र का दिया हवाला : बीएसपी रिटायर्ड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश चंद ने कहा कि बीएसपी प्रबंधन केवल बीएसपी क्वार्टर को खाली करा कर कंडम बनाना चाहती है, जैसे नंदिनी को खंडहर बना दिया है. दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में रिटेंशन में रिटायर्ड कर्मियों को क्वार्टर दिया गया है, लेकिन यहां पर ऐसा नहीं किया जा रहा है. वहीं, टीए बिल्डिंग में प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और टीए बिल्डिंग की सुरक्षा के लिए घेराबंदी की.

वायुसेना में अग्निवीर बनने का मौका, इस तारीख से पहले करें आवेदन
रायपुर समेत 5 निगमों में महिला बनेंगी महापौर, 54 नगरपालिका में 18 महिलाओं के लिए आरक्षित, जानिए अपने निगम में आरक्षण की तस्वीर
साय कैबिनेट विस्तार पर बीजेपी विधायक दल की मीटिंग, मंत्री की रेस में किरण सिंहदेव आगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details