फतेहाबाद:हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में जिला फतेहाबाद के वार्डों में आज शांतिपूर्वक मतदान हुआ. इस बीच फतेहाबाद के वार्डों का रिजल्ट जारी हो चुका है. एक वार्ड में पहले ही सर्वसम्मति बन चुकी थी. जाखल वार्ड नंबर 25 की अमनदीप कौर सर्वसम्मति से चुनी गई हैं, तो वहीं वार्ड नंबर 26 से काका सिंह ने जीत दर्ज की है. वार्ड नंबर 28 से इकबाल सिंह और वार्ड नंबर 27 से करमजीत सिंह सलाम खेड़ा ने जीत दर्ज की है.
काका सिंह 91 वोटों से जीते : इस अवसर पर करमजीत सिंह सलाम खेड़ा ने कहा कि वो गुरुद्वारों की व्यवस्थाओं को सुधारेंगे. फतेहाबाद में वार्ड 25, 26, 27 और 28 के लिए चुनाव होने थे. इनमें जाखल क्षेत्र के वार्ड 25 में अमनदीप कौर चुनाव से पहले ही सर्वसम्मति से मेंबर चुनी गईं. उधर रतनगढ़ क्षेत्र के वार्ड नं. 26 में काका सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 91 वोटों से जीत गए. हरियाणा सिख पंथक दल के काका सिंह को 1120 वोट मिले. उनके प्रतिद्वंद्वी आजाद उम्मीदवार बलराज सिंह को 1029 वोट मिले.