हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HSGPC फतेहाबाद का रिजल्ट: काका सिंह 91 वोटों से जीते, सर्वसम्मति से चुनी गई अमनदीप कौर - HSGPC ELECTION RESULT FATEHABAD

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में फतेहाबाद के तीन वार्डों का रिजल्ट जारी हो चुका है.

HSGPC ELECTION RESULT FATEHABAD
फतेहाबाद के तीन वार्डो का रिजल्ट आया सामने (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 19, 2025, 11:00 PM IST

फतेहाबाद:हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में जिला फतेहाबाद के वार्डों में आज शांतिपूर्वक मतदान हुआ. इस बीच फतेहाबाद के वार्डों का रिजल्ट जारी हो चुका है. एक वार्ड में पहले ही सर्वसम्मति बन चुकी थी. जाखल वार्ड नंबर 25 की अमनदीप कौर सर्वसम्मति से चुनी गई हैं, तो वहीं वार्ड नंबर 26 से काका सिंह ने जीत दर्ज की है. वार्ड नंबर 28 से इकबाल सिंह और वार्ड नंबर 27 से करमजीत सिंह सलाम खेड़ा ने जीत दर्ज की है.

काका सिंह 91 वोटों से जीते : इस अवसर पर करमजीत सिंह सलाम खेड़ा ने कहा कि वो गुरुद्वारों की व्यवस्थाओं को सुधारेंगे. फतेहाबाद में वार्ड 25, 26, 27 और 28 के लिए चुनाव होने थे. इनमें जाखल क्षेत्र के वार्ड 25 में अमनदीप कौर चुनाव से पहले ही सर्वसम्मति से मेंबर चुनी गईं. उधर रतनगढ़ क्षेत्र के वार्ड नं. 26 में काका सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 91 वोटों से जीत गए. हरियाणा सिख पंथक दल के काका सिंह को 1120 वोट मिले. उनके प्रतिद्वंद्वी आजाद उम्मीदवार बलराज सिंह को 1029 वोट मिले.

फतेहाबाद के वार्डों का रिजल्ट आया सामने (Etv Bharat)

ये रहा वार्ड 27 और 28 का रिजल्ट : इसी तरह, फतेहाबाद क्षेत्र के वार्ड नं. 27 में आजाद कर्मजीत सिंह सालमखेड़ा ने एक तरफा जीत हासिल की है. उन्होंने वार्ड के 4550 में से 4269 वोट प्राप्त किए. उनके प्रतिद्वंद्वी महेंद्र सिंह वधवा को मात्र 256 ही वोट मिले. इस प्रकार वे 4013 वोटों से जीत गए. वार्ड नं. 28 में इकबाल सिंह 721 वोटों से जीते. उन्होंने 2713 वोट लिए, जबकि पंथक दल के उम्मीदवार जरनैल सिंह को 1992 वोट मिले.

इसे भी पढ़ें :HSGPC के चुनाव खत्म, परिणाम आने हुए शुरू, अंबाला छावनी में जीते रुपिंदर पंजोखरा

इसे भी पढ़ें :हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के लिए मतदान जारी, मैदान में 164 उम्मीदवार, 40 वार्डों में बनाए गए 406 बूथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details