कोरिया:नगर पंचायत पटना के कन्या हाई स्कूल में वोटों गिनती होगी. मतों की गणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. खुद कलेक्टर मतगणना स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लेने पहुंचीं. नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशी और वार्ड पार्षद के पदों के लिए कुल 59 उम्मीदवार मैदान में उतरे. कल जारी होने वाले नतीजों के लेकर मुख्य रुप से कांग्रेस और बीजेपी ने अपने अपने दावे किए हैं. जनता ने किसके दावों पर मुहर लगाई है ये कल नतीजों में नजर आएगा.
कन्या हाई स्कूल में वोटों की गिनती: कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने कल होने वाले मतगणना को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को जरुरी दिशा निर्देश जारी किए. कलेक्टर ने कहा कि सभी कर्मचारी पूरी पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ अपना काम पूरा करें. नगर पंचायत पटना के रिटर्निंग अधिकारी उमेश पटेल ने कहा कि मतगणना के लिए 15 टेबल लगाए गए हैं. गिनती में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए सभी ट्रेनिंग दी गई है.