कोटा :नीट यूजी के परिणाम के आधार पर मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा काउंसलिंग के तहत दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट परिणाम जारी किया गया है. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने जारी किए गए परिणामों के अनुसार जनरल कैटेगरी में दूसरे राउंड में क्लोजिंग रैंक नीट यूजी की ऑल इंडिया 22,995 रही है.
निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि क्लोजिंग रैंक वाले कैंडिडेट को नागालैंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च (nimsr) फ्रेइबेगी कोहिमा मिला है, जबकि एम्स में प्रवेश 5,807 रैंक पर भी मिला है. इसमें तमिलनाडु का मदुरई एम्स मिला. एमसीसी यूजी काउंसलिंग 2024 के तृतीय राउंड के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 3 से 8 अक्टूबर तक चलेगा. ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा काउंसलिंग में दूसरे राउंड की क्लोजिंग रैंक में जनरल की 22995, ईडब्ल्यूएस की 26720, ओबीसी की 23358, एससी की 125103 और एसटी की 155826 है.
कैटेगरी के अनुसार ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा काउंसलिंग में दूसरे राउंड की क्लोजिंग रैंक
कैटेगिरी | NEET UG RANK |
---|---|
जनरल | 22,995 |
ईडब्ल्यूएस | 26,720 |
ओबीसी | 23,358 |
एससी | 1,25,103 |
एसटी | 1,55,826 |