कानपुर: कहा जाता है सियासत में कुछ भी संभव है. लगभग 5 साल तक कानपुर में भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा और अकबरपुर से भाजपा के सांसद देवेंद्र सिंह भोले के बीच ऐसी तकरार थी कि दोनों ही नेता हमेशा एक दूसरे से दूरी बनाकर रखते थे.
हालांकि, जब लोकसभा 2024 में चुनाव में भाजपा की ओर से अकबरपुर सीट पर देवेंद्र भोले को फिर से टिकट मिली, तो जहां कुछ दिनों तक भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने पहले की तरह ही दूरियां बनाईं. वहीं इस बात की जानकारी लेते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने हस्तक्षेप किया और दोनों नेताओं के दिलों की दूरियों को पूरी तरह खत्म करा दिया.
रविवार को इसकी बानगी तब देखने को मिली जब अकबरपुर सीट से सटे रमईपुर क्षेत्र में एक सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले और भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा एक मंच पर एक साथ हंसते हुए नजर आए.
यहां विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा कि लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह बोले जहां हमारे दूल्हे हैं,वहीं भोले ने अभिजीत सिंह सांगा को अपना सहबाला बता दिया। कानपुर समेत आसपास की कई अन्य सीटों पर जो लगभग 5 लाख से अधिक क्षत्रिय मतदाता हैं,उनके बीच इस मामले की चर्चा बहुत अधिक जोरों पर है.
अकबरपुर सीट पर है कांटे का मुकाबला: कानपुर से ही सटी अकबरपुर सीट पर भाजपा ने जहां देवेंद्र सिंह भोले को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं सपा की ओर से राजाराम पाल को टिकट दिया गया है. जबकि बसपा ने यहां पर ब्राह्मण कार्ड चला है और राजेश द्विवेदी को अपना प्रत्याशी बनाया है.