उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भोले-सांगा का मनमुटाव खत्म, भाजपा विधायक और सांसद 5 साल बाद दिखे साथ-साथ - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

जब लोकसभा 2024 में चुनाव में भाजपा की ओर से अकबरपुर सीट पर देवेंद्र भोले को फिर से टिकट मिली, तो जहां कुछ दिनों तक भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने पहले की तरह ही दूरियां बनाईं. वहीं इस बात की जानकारी लेते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने हस्तक्षेप किया और दोनों नेताओं के दिलों की दूरियों को पूरी तरह खत्म करा दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 11:20 AM IST

कानपुर: कहा जाता है सियासत में कुछ भी संभव है. लगभग 5 साल तक कानपुर में भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा और अकबरपुर से भाजपा के सांसद देवेंद्र सिंह भोले के बीच ऐसी तकरार थी कि दोनों ही नेता हमेशा एक दूसरे से दूरी बनाकर रखते थे.

हालांकि, जब लोकसभा 2024 में चुनाव में भाजपा की ओर से अकबरपुर सीट पर देवेंद्र भोले को फिर से टिकट मिली, तो जहां कुछ दिनों तक भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने पहले की तरह ही दूरियां बनाईं. वहीं इस बात की जानकारी लेते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने हस्तक्षेप किया और दोनों नेताओं के दिलों की दूरियों को पूरी तरह खत्म करा दिया.

रविवार को इसकी बानगी तब देखने को मिली जब अकबरपुर सीट से सटे रमईपुर क्षेत्र में एक सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले और भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा एक मंच पर एक साथ हंसते हुए नजर आए.

Devendra Singh Bhole

यहां विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा कि लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह बोले जहां हमारे दूल्हे हैं,वहीं भोले ने अभिजीत सिंह सांगा को अपना सहबाला बता दिया। कानपुर समेत आसपास की कई अन्य सीटों पर जो लगभग 5 लाख से अधिक क्षत्रिय मतदाता हैं,उनके बीच इस मामले की चर्चा बहुत अधिक जोरों पर है.

अकबरपुर सीट पर है कांटे का मुकाबला: कानपुर से ही सटी अकबरपुर सीट पर भाजपा ने जहां देवेंद्र सिंह भोले को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं सपा की ओर से राजाराम पाल को टिकट दिया गया है. जबकि बसपा ने यहां पर ब्राह्मण कार्ड चला है और राजेश द्विवेदी को अपना प्रत्याशी बनाया है.

ऐसे में माना यह जा रहा है कि कानपुर के साथ ही अकबरपुर लोकसभा सीट का चुनाव में बेहद रोचक होगा और यहां पर सपा-कांग्रेस गठबंधन बसपा व भाजपा के बीच कांटे का मुकाबला होगा. वहीं एक यह बात भी है कि अब अकबरपुर सीट में बिठूर विधानसभा की अहम भूमिका मानी जाती है.

ऐसे में अब बिठूर से विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने जब भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले का साथ देने का वादा किया तो कहीं ना कहीं इससे भाजपा को मजबूती भी मिल सकती है.

अभिजीत सिंह सांगा की युवाओं के बीच ठोस पकड़, कई सीटों पर पड़ सकता प्रभाव: अकबरपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत बिठूर विधानसभा में भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा की युवाओं के बीच ठोस पकड़ मानी जाती है. युवाओं के बीच एक ऐसा चेहरा है जो बिठूर विधानसभा में सबसे ज्यादा लोग फ्री भी है और अक्सर ही वह युवाओं के मुद्दों को लेकर इस तरीके से अपनी गतिविधियों को करते हैं. जिससे वह चर्चा का विषय बनते हैं.

ऐसे में माना यह जा रहा है कि अब जब अभिजीत सिंह सांगा ने अकबरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले को ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है तो इससे अकबरपुर सीट के साथ-साथ थे मिश्रित समेत अन्य लोकसभा सीटों पर भी इनका प्रभाव पड़ सकता है.

ये भी पढ़ेंः सपा विधायक अभय सिंह बोले- सबसे बड़ा गुंडा है धनंजय सिंह, तमाम महिलाओं के छीने मंगलसूत्र, उजाड़े सुहाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details