बलरामपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, इस थीम पर होगा बच्चों का खास फोकस - गणतंत्र दिवस समारोह
Republic Day preparations in Balrampur: बलरामपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी हो चुकी है. बुधवार को फाइनल रिहर्सल किया गया. साथ ही अधिकारियों ने परेड स्थल का जायजा लिया.
बलरामपुर: जिला मुख्यालय में आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों लगभग पूरी हो चुकी है. बुधवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में फाइनल रिहर्सल किया गया. इस दौरान कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत सीईओ रेना जमील मौजूद रहीं. 26 जनवरी को लेकर अधिकारियों ने परेड स्थल का जायजा लिया. यहां बच्चे भी फाइनल रिहर्सल करते नजर आए.
राष्ट्रगान की धुन पर हुई हर्ष फायरिंग:परेड कमांडर की ओर से मुख्य अतिथि को परेड निरीक्षण करने के लिए रिपोर्ट किया गया. मुख्य अतिथि ने कार में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस के जवानों द्वारा राष्ट्रगान की धुन पर तीन बार हर्ष फायरिंग की गई.
छतीसगढ़ी थीम पर भी होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम:पुलिस के जवानों और स्कूली बच्चों ने फुल ड्रेस में मार्च पास्ट किया. परेड के मार्च पास्ट के बाद मुख्य अतिथि के साथ परेड कमांडरों का परिचय और ग्रुप फोटो का आयोजन किया गया. स्कूली बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीतों के साथ ही छत्तीसगढ़ी थीम पर आधारित विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रम पेश किए गए.
विभागीय अधिकारियों को दिए गए निर्देश: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया. कलेक्टर ने मौके पर मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों को समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए.