छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, इस थीम पर होगा बच्चों का खास फोकस - गणतंत्र दिवस समारोह

Republic Day preparations in Balrampur: बलरामपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी हो चुकी है. बुधवार को फाइनल रिहर्सल किया गया. साथ ही अधिकारियों ने परेड स्थल का जायजा लिया.

Republic Day preparations in Balrampur
बलरामपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 24, 2024, 6:56 PM IST

Updated : Jan 24, 2024, 7:11 PM IST

बलरामपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी

बलरामपुर: जिला मुख्यालय में आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों लगभग पूरी हो चुकी है. बुधवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में फाइनल रिहर्सल किया गया. इस दौरान कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत सीईओ रेना जमील मौजूद रहीं. 26 जनवरी को लेकर अधिकारियों ने परेड स्थल का जायजा लिया. यहां बच्चे भी फाइनल रिहर्सल करते नजर आए.

राष्ट्रगान की धुन पर हुई हर्ष फायरिंग:परेड कमांडर की ओर से मुख्य अतिथि को परेड निरीक्षण करने के लिए रिपोर्ट किया गया. मुख्य अतिथि ने कार में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस के जवानों द्वारा राष्ट्रगान की धुन पर तीन बार हर्ष फायरिंग की गई.

छतीसगढ़ी थीम पर भी होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम:पुलिस के जवानों और स्कूली बच्चों ने फुल ड्रेस में मार्च पास्ट किया. परेड के मार्च पास्ट के बाद मुख्य अतिथि के साथ परेड कमांडरों का परिचय और ग्रुप फोटो का आयोजन किया गया. स्कूली बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीतों के साथ ही छत्तीसगढ़ी थीम पर आधारित विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रम पेश किए गए.

विभागीय अधिकारियों को दिए गए निर्देश: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया. कलेक्टर ने मौके पर मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों को समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए.

कवर्धा के लालपुर हत्याकांड ने पकड़ा तूल, हत्यारों को फांसी देने की मांग
बिलासपुर में रेलवे सेफ्टी आयुक्त ने कहा, ट्रैक है ओके
बिलासपुर की श्रेयांशी कर्तव्य पथ की ओर, दिल्ली में करेंगी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व
Last Updated : Jan 24, 2024, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details