गिरिडीहः गणतंत्र दिवस का समारोह जिले में धूमधाम से मनाया गया. यहां मुख्य कार्यक्रम झंडा मैदान में आयोजित हुआ. झंडा मैदान में सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने झंडा फहराया. इस दौरान झांकियां भी निकाली गईं. यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार के कार्यों का बखान किया. कहा कि सरकार कई योजना लायी है जिसका सीधा लाभ आमलोगों को मिल रहा है. उन्होंने गुरूजी क्रेडिट कार्ड से लेकर कई तरह की योजना का डाटा प्रस्तुत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सूबे के लोगों की हर समस्या का निदान करने में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जुटे हैं. यह सरकार राज्य और यहां की जनता का भला करने का काम कर रही है.
विधायक, डीसी- एसपी ने भी फहराया तिरंगाःसदर विधायक सुदिव्य कुमार ने भी कई स्थानों पर झंडा फहराया. इसी तरह जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय, आवासीय कार्यालय में झंडा फहराते हुए बच्चों के बीच टॉफी बांटी. एसपी दीपक शर्मा ने आवासीय कार्यालय और पुलिस लाइन, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा बरवाडीह स्थित कार्यालय में, सीसीएल के महाप्रबंधक बासब चौधरी द्वारा एरिया ऑफिस और सीसीएल डीएवी में यहां परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह और सीसीएल डीएवी के प्राचार्य भैया अभिनव कुमार मौजूद थे. इसी तरह पुलिस एसोसिएशन व नगर थाना में इंस्पेक्टर रामनारायण चौधरी, इस दौरान संघ के मंत्री जितेंद्र सिंह समेत कई मौजूद थे. मुफस्सिल थाना में इंस्पेक्टर कमलेश पासवान, सीसीआर ऑफिस में इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो ने, अपने कार्यालय में सार्जेन्ट मेजर राजेश रंजन, पचम्बा थाना में प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने झंडा फहराया. पुलिस मेंस एसोसिएशन में भी झंडा फहराया गया. इसके अलावा महेशलुंडी पंचायत में मुखिया शिवनाथ साव, बरहमोरिया में मुन्नालाल ने झंडा फहराया. इसके अलावा झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के कार्यालय में विधायक सुदिव्य कुमार, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा, क्षेत्रीय सचिव एनपी सिंह बुल्लू ने झंडा फहराया.
इंस्पेक्टर से डीएसपी बने पदाधिकारी को मिला रैंकःगणतंत्र दिवस के दिन पुलिस लाइन में उन पदाधिकारियों को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक शर्मा ने रैंक धारण करवाया जिनकी प्रोन्नति इंस्पेक्टर से डीएसपी में हुई है. जिन्हें रैंक धारण करवाया गया उनमें पुलिस पदाधिकारी रामनारायण चौधरी, बिरेंद्र टोप्पो, रमाकांत तिवारी, अनूप वी केरकेट्टा शामिल हैं.