बलौदाबाजार:गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल को देखने के लिए आज कलेक्टर और एसपी दोनों स्टेडियम पहुंचे. गणतंत्र दिवस का मुख्य आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा. बीजेपी सांसद रुपकुमारी चौधरी ध्वजारोहण करेंगी. आज हुए रिहर्सल के दौरान कलेक्टर और एसपी ने मंच पर बैठने के गेस्ट से लेकर उनके सुरक्षा इंतजामों तक का जायजा लिया. जो भी कमियां नजर आई उसे भी दूर करने के निर्देश कलेक्टर ने अफसरों को दिए.
गणतंत्र दिवस की तैयारी: कलेक्टर दीपक सोनी ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान आचार संहिता का पूर्ण रुप से पालन किया जाए. सांस्कृतिक झांकियों और कार्यक्रमों के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो. कलेक्टर ने सभी सरकारी भवनों पर रंगीन लाइटें लगाने के भी निर्देश दिए हैं. कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी विजय अग्रवाल ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं.
सांसद रुपकुमारी चौधरी करेंगे ध्वजारोहण (ETV Bharat)
ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था: समारोह के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एसएसपी विजय अग्रवाल ने रुट चार्ट तैयार किया है. ट्रैफिक पुलिस समारोह स्थल के आस पास और प्रमुख स्थानों पर तैनात किए जाएंगे. जाम के कहीं भी हालात नहीं बने इसपर नजर रखी जाएगी. सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी. समारोह के दौरान किसी भी तरह की कोई दिक्कत पेश नहीं आए इसके लिए सभी अफसरों की अलग अलग ड्यूटी लगी है. सभी अफसर अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हैं.
9 बजे झंडा फहराया जाएगा:झंडारोहण के लिए मुख्य अतिथि सुबह 8 बजकर 58 मिनट पर मंच पर पहुंचेंगी. ठीक 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा. 9 बजकर 2 मिनट पर राष्ट्रगान होगा और 9 बजकर 5 मिनट पर परेड की सलामी मुख्य अतिथि लेंगी. 9 बजकर 20 मिनट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का प्रदेश के नाम संदेश पढ़ा जाएगा. 9 बजकर 35 मिनट पर शहीद परिवारों को सम्मानित किया जाएगा. 9 बजकर 45 मिनट पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरु होगा. 10 बजकर 30 मिनट पर विभागों की झांकियां निकाली जाएगी. कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार बांटे जाएंगे.