राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस 2024 : बड़ी चौपड़ बनी अनूठी सियासत की साक्षी, सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने किया झंडारोहण, सीएम ने कही ये बड़ी बात - hoisted the flag in Badi Chaupar

देशभर में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. जयपुर की बड़ी चौपड़ पर हर बार की तरह इस बार भी सत्ता और विपक्ष दोनों ने ही झंडारोहण किया. सत्ता पक्ष की ओर से पूर्व दिशा तो विपक्ष ने दक्षिणमुखी होकर झंडोत्तोलन किया.

Republic Day 2024
बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2024, 12:42 PM IST

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर. देशभर में 75वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर जयपुर की बड़ी चौपड़ एक बार फिर अनूठी सियासत की साक्षी बनी. बड़ी चौपड़ पर सत्ता पक्ष और विपक्षी दोनों ने ही परंपरा अनुसार झंडारोहण किया. कई सालों से यह परंपरा चली आ रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को बड़ी चौपड़ पर भाजपा की ओर से झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने झंडारोहण किया. इस कार्यक्रम में सांसद रामचरण बोहरा, विधायक गोपाल शर्मा, विधायक बालमुकुंद आचार्य, उपमहापौर पुनीत कर्णावत, भाजपा नेत्री ज्योति खंडेलवाल समेत कई नेता व भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण के लिए दो मंच बनाए गए थे. परंपरा अनुसार पहले सत्ता पक्ष की ओर से झंडारोहण किया गया. इसके बाद विपक्ष की ओर से ध्वज फहराया गया. वहीं, सत्तारूढ़ पार्टी ने पूर्वमुखी और विपक्ष ने दक्षिणमुखी होकर झंडारोहण किया. विपक्ष की ओर से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने यहां झंडारोहण किया.

इसे भी पढ़ें-प्रदेश में गणतंत्र दिवस की धूम, राज्यपाल, सीएम व विधानसभा अध्यक्ष ने फहराया तिंरगा, सीपी जोशी ने कही ये बात

देश बुलंदियों को छू रहा : सभी प्रदेशवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि देश के लिए आजादी की लड़ाई के लिए वीर सैनिकों ने कुर्बानियां दी. उन सबको याद करते हैं. हमारा देश बुलंदियों को छू रहा है. देश पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है. राजस्थान में बीजेपी की सरकार को कुछ ही दिन हुए हैं. हम संकल्प लेते हैं कि राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में होगा और विकसित होगा. दुनिया में भारत का डंका बोलता है.

इसे भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस 2024 : भीलवाड़ा में राजस्व राज्य मंत्री वीरेंद्र सिंह और उदयपुर में मंत्री खराड़ी ने किया ध्वजारोहण

बाबा साहेब ने की थी राम राज्य की कल्पना :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाबा साहेब को नमन करते हुए कहा कि बाबा अंबेडकर ने राम राज्य की कल्पना की थी. वह कल्पना आज हम सब देख रहे हैं. भीमराव अंबेडकर ने संविधान के अध्याय 3 में राम, सीता, लक्ष्मण के चित्रों को दर्शाया था, जिसको हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनके चरित्र और आदर्श को हम साकार होते हुए देख रहे हैं.

डीग में गणतंत्र दिवस

नए जिले डीग में भी पहली बार जिला स्तरीय समारोह :गणतंत्र दिवस का 75वां जिला स्तरीय समारोह किशन लाल जोशी उच्च माध्यमिक विद्यालय डीग में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में डीग कुम्हेर विधायक शैलेश सिंह कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस दौरान जिला कलेक्टर डीग शरद मेहरा ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया. 6th आरएसी कमांडर झारिया सिंह के नेतृत्व में आरएसी, राजस्थान पुलिस, आरपीटीसी, एनएसएस बालिकाएं और पुलिस बैंड की ओर से मार्चपास्ट में भाग लिया गया. समारोह में मुख्य अतिथि की ओर से वीरांगनाओं को शॉल व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया. अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन रणजीत गोदारा ने महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details