लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगभग 30 दिन से कड़ाके की ठंड जारी है. सुबह व शाम के समय घना कोहरा व दिन में गलन वाली सर्दी पड़ रही है. सुबह और शाम के समय ज्यादातर जिले कोहरे की सफेद चादर से लिपटे हुए हैं. घने कोहरे ने यातायात की रफ्तार को कम कर दिया है. घने कोहरे के कारण दिन में सूरज की गर्मी भी पृथ्वी पर ना पहुंच पाने के कारण दिन में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है.
कानपुर और सोनभद्र रहे सबसे ठंडे:मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 27 जनवरी को सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ से उत्तर प्रदेश के मौसम में हल्का परिवर्तन होने की संभावना है. फिलहाल 48 घंटे तक उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में घने कोहरे तथा कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार को उत्तर प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी शून्य रही. 20 से अधिक जिलों में विजुअलिटी 50 से 300 के बीच रही. घने कोहरे के कारण बस, ट्रेन व विमान सभी अपने तय समय से विलंबित चल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में सोनभद्र व कानपुर नगर सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
इन जिलों में रहेगा घना कोहरा: आगरा, अमरोहा, औरैया, बहराइच, बलरामपुर, बांदा, बरेली, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, फतेहपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी,महाराजगंज, महोबा, मेरठ, मिर्ज़ापुर, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर, पीलीभीत, प्रयागराज, रामपुर, संत कबीर नगर, सहारनपुर, शाहजहाँपुर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, श्रावस्ती.
कोल्ड डे का औरेंज अलर्ट:आगरा, औरैया, बहराइच, बलरामपुर, बांदा, बरेली, बिजनौर, चंदौली, इटावा, फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, महोबा, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर, पीलीभीत, प्रयागराज, रामपुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, वाराणसी.