लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधान भवन के मुख्य द्वार पर परेड समारोह का आयोजन किया गया. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने तिरंगा फहराते हुए परेड की सलामी ली. परेड में सेना ने अपनी ताकत और शौर्य का प्रदर्शन किया. पीएसी बटालियन व सेना के जवानों ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस अवसर पर तमाम विभागों और स्कूलों की तरफ से निकाली गई झांकियों ने सबको आकर्षित किया.
अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर अयोध्या और भगवान राम मंदिर की झांकी निकाली गई. भगवान राम के बालस्वरूप के दर्शन करके लोग आनंदित हुए. परेड देखने आए लोग सेना के बड़े-बड़े टैंक और मिसाइल देख रोमांचित भी हुए. स्कूल व अन्य संस्थाओं के बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया.
इस अवसर पर स्कूल व अन्य संस्थानों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी प्रस्तुत किए. भारत माता की जय और वंदे मातरम से पूरा कार्यक्रम स्थल गूंज उठा. परेड में पहली बार एटीएस कमांडो की महिला टुकड़ी ने भी सलामी दी. विधानभवन के सामने परेड की सलामी के हुए मार्च पास्ट में सेना के जवान, पुलिसकर्मियों के साथ ही स्कूल कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने टोलियां बनाकर देशभक्ति की धुन पर कदमताल किया. यह सब देखकर लोग काफी उत्साहित हुए और देशभक्ति के नारे भी लागए.
गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल सेना के टैंक टी-90 भीष्म, 105mm फील्ड गन, एकीकृत संचार वाहन और 7.62 MM लाइट मशीन गन सहित लाइट रॉकेट लांचर ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. परेड सुबह 10 बजे से चारबाग रेल आरक्षण केंद्र के पास से शुरू हुई. परेड में सेना के टैंक भीष्म और अन्य साजो सामान युक्त वाहन चल रहे थे. जबकि चार डोगरा रेजीमेंट, एएमसी सेंटर कमांड, 16 जाट रेजीमेंट, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, 9 राजपूत रेजीमेंटल सेंटर, यूपी पुलिस, पीएसी, एटीएस कमांडो, सहित सेना और यूपी पुलिस होमगार्ड के जवानों की कदमताल ने सब को जोश से भर दिया.