उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस 2024 परेड में दिखा सेना का शौर्य, रामलला और अयोध्या की झांकियों ने भी किया आकर्षित - गणतंत्र दिवस 2024 परेड

UP Republic Day 2024 Parade: अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर अयोध्या और भगवान राम मंदिर की झांकी निकाली गई. भगवान राम के बालस्वरूप के दर्शन करके लोग आनंदित हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 26, 2024, 1:44 PM IST

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधान भवन के मुख्य द्वार पर परेड समारोह का आयोजन किया गया. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने तिरंगा फहराते हुए परेड की सलामी ली. परेड में सेना ने अपनी ताकत और शौर्य का प्रदर्शन किया. पीएसी बटालियन व सेना के जवानों ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस अवसर पर तमाम विभागों और स्कूलों की तरफ से निकाली गई झांकियों ने सबको आकर्षित किया.

अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर अयोध्या और भगवान राम मंदिर की झांकी निकाली गई. भगवान राम के बालस्वरूप के दर्शन करके लोग आनंदित हुए. परेड देखने आए लोग सेना के बड़े-बड़े टैंक और मिसाइल देख रोमांचित भी हुए. स्कूल व अन्य संस्थाओं के बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया.

इस अवसर पर स्कूल व अन्य संस्थानों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी प्रस्तुत किए. भारत माता की जय और वंदे मातरम से पूरा कार्यक्रम स्थल गूंज उठा. परेड में पहली बार एटीएस कमांडो की महिला टुकड़ी ने भी सलामी दी. विधानभवन के सामने परेड की सलामी के हुए मार्च पास्ट में सेना के जवान, पुलिसकर्मियों के साथ ही स्कूल कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने टोलियां बनाकर देशभक्ति की धुन पर कदमताल किया. यह सब देखकर लोग काफी उत्साहित हुए और देशभक्ति के नारे भी लागए.

गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल सेना के टैंक टी-90 भीष्म, 105mm फील्ड गन, एकीकृत संचार वाहन और 7.62 MM लाइट मशीन गन सहित लाइट रॉकेट लांचर ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. परेड सुबह 10 बजे से चारबाग रेल आरक्षण केंद्र के पास से शुरू हुई. परेड में सेना के टैंक भीष्म और अन्य साजो सामान युक्त वाहन चल रहे थे. जबकि चार डोगरा रेजीमेंट, एएमसी सेंटर कमांड, 16 जाट रेजीमेंट, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, 9 राजपूत रेजीमेंटल सेंटर, यूपी पुलिस, पीएसी, एटीएस कमांडो, सहित सेना और यूपी पुलिस होमगार्ड के जवानों की कदमताल ने सब को जोश से भर दिया.

परेड में एनसीसी, सैनिक स्कूल, सेंट जोसेफ, सीएमएस, बॉयज एंग्लो, बंगाली इंटर कॉलेज, लखनऊ पब्लिक कॉलेज, बाल विद्या मंदिर और लखनऊ पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं की टोलियां बैंड दस्तों के साथ देशभक्ति की धुन पर कदमताल करती हुई नजर आईं. राज भवन लखनऊ के बीच उच्च प्राथमिक विद्यालय की संस्था से जुड़े विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक आयोजन पेश किए. संस्कृत संस्थान की तरफ से नैमिषारण्य की झांकी भी प्रदर्शित की गई.

तमाम झांकियों में सिंगल यूज प्लास्टिक और विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किए, उसमें पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने और पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया गया. वहीं गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार स्लम एरिया में रहने वाले झुग्गी झोपड़ी के बच्चों ने करतब दिखाए. बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. स्लम एरिया के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.

भाजपा मुख्यालय में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित अन्य नेताओं ने तिरंगा फहराया. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने आवास पर तिरंगा फहराया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया.

ये भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस 2024 पर सीएम योगी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details