हजारीबागः जिला में बड़कागांव-टंडवा के चमगढ़ा गांव स्थित पुल क्षतिग्रस्त की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. ये खबर सामने आने के बाद हजारीबाग जिला प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया और इसकी मरम्मती का काम शुरू करवाया है.
पुल के क्षतिग्रस्त होने को लेकर जिला प्रशासन और पथ निर्माण विभाग हरकत में आकर मरम्मती का कार्य शुरू किया है. इस कार्य में एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस का भी हर तरह से सहयोग लिया जा रहा है. एनटीपीसी के हाइड्रा जेसीबी मशीन के माध्यम से नदी की धार को बदलने का कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही पुल के क्षतिग्रस्त भाग में एनटीपीसी का कई हाइवा वाहनों के मदद से ओबी लाकर भरा जा रहा है.
पथ निर्माण विभाग हजारीबाग के कार्यपालक अभियंता सुभाष प्रसाद, एसएचएजे के कार्यपालक अभियंता रवि शंकर प्रभाकर, सहायक अभियंता अभय कुमार, प्रवीण कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और एनटीपीसी के सामुदायिक विकास के टीम के अधिकारी जोर-शोर से मरमती कार्य में लगे हुए हैं.