झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बड़कागांव-टंडवा के क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मती कार्य शुरू, ईटीवी भारत की खबर का असर - Barkagaon Tandwa bridge

Repair work started of damaged bridge. एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. इस पर संज्ञान लेते हुए हजारीबाग जिला प्रशासन और पथ निर्माण विभाग ने बड़कागांव टंडवा के क्षतिग्रस्त पुल के रिपेयर का काम शुरू कराया है.

Repair work started of damaged bridge of Barkagaon Tandwa in Hazaribag
बड़कागांव टंडवा के क्षतिग्रस्त पुल के रिपेयर का काम शुरू (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 10, 2024, 11:00 PM IST

हजारीबागः जिला में बड़कागांव-टंडवा के चमगढ़ा गांव स्थित पुल क्षतिग्रस्त की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. ये खबर सामने आने के बाद हजारीबाग जिला प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया और इसकी मरम्मती का काम शुरू करवाया है.

पुल के क्षतिग्रस्त होने को लेकर जिला प्रशासन और पथ निर्माण विभाग हरकत में आकर मरम्मती का कार्य शुरू किया है. इस कार्य में एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस का भी हर तरह से सहयोग लिया जा रहा है. एनटीपीसी के हाइड्रा जेसीबी मशीन के माध्यम से नदी की धार को बदलने का कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही पुल के क्षतिग्रस्त भाग में एनटीपीसी का कई हाइवा वाहनों के मदद से ओबी लाकर भरा जा रहा है.

पथ निर्माण विभाग हजारीबाग के कार्यपालक अभियंता सुभाष प्रसाद, एसएचएजे के कार्यपालक अभियंता रवि शंकर प्रभाकर, सहायक अभियंता अभय कुमार, प्रवीण कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और एनटीपीसी के सामुदायिक विकास के टीम के अधिकारी जोर-शोर से मरमती कार्य में लगे हुए हैं.

बता दें कि विगत 2 दिन की मूसलाधार बारिश में बड़कागांव टंडवा पुल का पूर्वी छोर का मिट्टी के कटाव होने से पुल के अंदर का भाग खोखला हो गया था. जिसकी खबर ईटीवी भारत में प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन और पथ निर्माण विभाग हरकत में आकर पुल के रिपेयर का काम पूरे जोर-शोर के साथ किया जा रहा है. पुल की मरम्मती नहीं होने से भारी वाहन चढ़ते ऊपर का मिट्टी ध्वस्त होते ही आवागमन बाधित हो जाती थी. मीडिया में खबर आने के बाद जिला प्रशासन और पथ निर्माण विभाग हरकत में आई है.

इसे भी पढ़ें- बड़कागांव प्रखंड के चमगढ़ा पुल पर मंडरा रहा खतरा, तेजी से हो रहा मिट्टी का कटाव - Chamagdha Bridge

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में बारिश के कारण एक और पुल का पिलर धंसा, आठ साल पहले हुआ था निर्माण - Bridge collapsed in Lohardaga

इसे भी पढ़ें- बोकारो और हजारीबाग को जोड़ने वाला पुल बहा, सैकड़ों ग्रामीणों का संपर्क टूटा - Bridge collapsed in Bokaro

ABOUT THE AUTHOR

...view details