हिसार: हड़प्पा कालीन सभ्यता को लेकर आइकॉनिक साइट राखीगढ़ी में टीला नंबर सात पर दस हजार वर्ष पुरानी नदी के अवशेष पाए गए हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग दिल्ली के अपर महानिदेशक डॉक्टर संजय मंजुल ने बताया कि अवशेषों की कार्बन डेटिंग में सामने आया है कि 5 हजार वर्ष पहले यह नदी सूख गई थी. इस पर बड़े पैमाने पर काम करके पता लगाया जा रहा है कि नदी सूखने के बाद पानी का संरक्षण किस तरह किया जाता था और फसले कैसे पकाई जाती थी. इसके लिए गहरा मंथन किया जा रहा है. इस नदी का प्रयोग बड़े पैमाने पर व्यापार करने के लिए भी किया जाता था.
कार्बन डेटिंग में हुआ खुलासा : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग दिल्ली और जुलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने मिलकर ये अवशेष ढूंढे हैं. दोनों टीम ने संयुक्त तरीके से चार अलग-अलग जगहों से करीब 8 मीटर गहराई में सैंपल लिए थे. इस सूखी नदी के बालू के सैंपल लेकर फरीदाबाद की एक लैब में भिजवाए गए, और यहां उसकी कार्बन डेटिंग करवाई गई तो पता चला कि 10 हजार वर्ष पहले यहां नदी थी और इस नदी में पानी भी था. इस नदी का प्रयोग व्यापार करने के लिए भी किया जाता था. नदी में सामानों को एक किनारे से दूसरे किनारे नाव के जरिए भेजा भी जाता था.