हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर से समेज गांव के प्रभावित परिवारों के लिए भेजी गई राहत सामग्री, पूर्व सीएम आज करेंगे घटनास्थल का दौरा - Relief Aid sent to samej - RELIEF AID SENT TO SAMEJ

समेज के आपदा प्रभावित परिवारों के लिए रामकृष्ण मिशन के सौजन्य से भेजी जा रही राहत सामग्री के वाहन को रामपुर में आज पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रवाना किया. उन्होने कहा कि रामपुर से आज लगभग 6 लाख के करीब राहत सामग्री प्रभावित परिवारों के लिए रवाना की गई है.

समेज गांव के लिए भेजी गई राहत सामग्री
समेज गांव के लिए भेजी गई राहत सामग्री (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 2:28 PM IST

Updated : Aug 4, 2024, 7:26 PM IST

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (ETV BHARAT)

रामपुर बुशहर:शिमला जिले में रामपुर के समेज में आज चौथे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है. सुबह से ही घटनास्थल पर एनडीआरएफ, सेना, पैरामिलिट्री के जवान सर्च ऑपरेशन में जुटे चुके हैं. समेज गांव में आई त्रासदी को 4 दिन हो चुके हैं, लेकिन तबाही के निशान हर ओर फैले हुए हैं. समेज में 5 एलएनटी और 301 जवान सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने बताया कि आज सुबह से ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस मौके पर एसडीएम रामपुर खुद मौके पर मौजूद रहे. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी आज समेज क्षेत्र का दौरा करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने समेज के आपदा प्रभावित परिवारों के लिए रामकृष्ण मिशन के सौजन्य से भेजी जा रही राहत सामग्री के वाहन को रामपुर में आज पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रवाना किया.

इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि 'इस आपदा में आम लोग और गैर सरकारी संस्थाएं आगे आईं और बढ़-चढ़कर सहयोग कर रही हैं. इसके लिए उनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है. रामपुर से आज लगभग 6 लाख के करीब राहत सामग्री प्रभावित परिवारों के लिए रवाना की गई है. जिन लोगों के परिवार के सदस्य गए हैं हम उनको नहीं लौटा सकते, लेकिन जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास कर सकते हैं.'

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि, 'समेज और बागीपुल, मंडी में भी इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें 50 के करीब अभी भी लोग लापता हैं. यह हिमाचल प्रदेश के लिए बेहद ही दुखद घटना है. इसको लेकर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जी से भी बात की गई है. वो भी सहायता करने का प्रयास करेंगे. इस घटना से वो भी चिंतित हैं. आने वाले समय में इस तरह की घटनाएं न हो उसके लिए अध्ययन करने की आवश्यकता है और इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है.'

ये भी पढ़ें: समेज में चौथे दिन भी 301 जवानों के साथ सर्च ऑपरेशन जारी, 1 रात में ही मलबे के ढेर में तब्दील हुआ पूरा गांव

Last Updated : Aug 4, 2024, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details